भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है, जिसका आयोजन कल से यानी बुधवार से होना है। श्रीलंका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जाएगा, जिससे पहले टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका को हलके में लेना बड़ी गलती साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने माना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, "वे अपने काम को बखूबी जानते हैं। उन्हें हर परिस्थितियों में ढलना आता है। मैदान में उनका प्रदर्शन हमेशा ही काबिल ए तारीफ रहता है। मुझे यकीन है कि आगामी टेस्ट सीरीज में हमारी टीम श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेगी।" उन्होंने श्रीलंकाई टीम को लेकर कहा, "श्रीलंका को हलके में लेना हमारे लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है। अपने घरेलू मैदानों पर श्रीलंका का प्रदर्शन हमेशा ही लाजवाब रहा है। वो हमारे खिलाफ भी अच्छा खेलने का प्रयास करेंगे। वे अपने घर की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वे हमारे खिलाफ जीतना का माद्दा रखते हैं। श्रीलंका अपने घर में काफी खतरनाक टीम है।" उन्होंने कहा, "मेरा काम अपनी टीम के खिलाड़ियों को और निखारना है, जिससे उनके क्रिकेट में और सुधार हो सके। मैं इसके लिए हर संभव कोशिश करूंगा।" गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट चयन समिति ने अपनी मजबूत टीम श्रीलंका के दौरे पर भेजी है। रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में पहली बार विदेशी दौरे पर गई टीम इंडिया की कोशिश मेजबान टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। टीम इंडिया में एक से बेहतरीन एक खिलाडी शामिल हैं, जो अपनी काबिलियत के दम पर टीम को मैच जिताने का माद्दा रखते हैं, वहीँ पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद टीम इंडिया कि यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अहम फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाने का फैसला किया था।