श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलम्बो के पी. सारा ओवल मैदान पर दूसरा टेस्ट शरू हुआ. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 7 विकेट पर 238 रन बनाए। दिनेश चांडीमल 86 और रंगना हेराथ 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की ओर मुस्तफिजुर रहमान, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान रंगना हेराथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. पहले आधे घंटे के खेल में टीम के 13 रनों पर श्रीलंका को करुनारत्ने के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें 7 के निजी योग पर मुस्तफिजुर ने मेहदी हसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद उपुल थरंगा और पहले टेस्ट के शतकवीर कुसल मेंडिस भी मेहदी हसन का शिकार हुए। दोनों विकेट गिरने के बाद श्रीलंका का स्कोर 35/3 हो गया। अपना 100वां अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेल रही बांग्लादेशी टीम की शारीरिक भाषा अलग ही दिखाई पड़ी। दिनेश चांडीमल ने गुनारत्ने के साथ मिलकर 35 रन जोड़े तभी सुभाषिस रॉय ने गुनारत्ने को 13 के निजी योग पर पगबाधा कर मेजबान टीम का स्कोर 70/4 कर दिया। शुरूआती झटके खाने के बाद मुश्किल में फंसी टीम को चांडीमल ने संभाला, उन्होंने सबसे पहले धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद डिकवेला के साथ भी उन्होंने छठे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। ड़ी सिल्वा को 34 के कुल योग पर तैजुल ने बोल्ड किया, वहीँ डिकवेला को भी 34 के योग पर शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने दिलरुवान परेरा को सौम्य सरकार के हाथों कैच करा श्रीलंका का स्कोर 195/7 कर दिया। लगातार हो रहे विकेट पतन के बीच चांडीमल टस से मस नहीं हुए तथा एक छोर पर खड़े रहकर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया तथा पहले दिन के खेल में अविजित रहे। कप्तान रंगना हेराथ ने दिन के अंतिम सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 83 ओवर के खेल के बाद रौशनी कम हो गई तथा खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी: 238/7 (चांडीमल 86*, मुस्तफिजुर रहमान 32/2)