श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर, ज़िम्बाब्वे का दमदार जवाब

धनंजय डी सिल्वा (127) के बाद असेला गुनारात्ने (116) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को ज़िम्बाब्वे के पहली पारी में 504 रन बनाए। जवाब में स्टंप्स तक ज़िम्बाब्वे ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं। ब्रायन चारी (60*) और क्रैग एर्विन (60*) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। मेजबान टीम फिलहाल श्रीलंका से 378 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं। श्रीलंका ने दूसरे दिन अपनी पारी 290 रन पर 5 विकेट से आगे बढ़ाई। धनंजय डी सिल्वा (100*) और असेला गुनारात्ने (13*) ने आगे खेलते हुए छठें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। 245 गेंदों में 14 चौको की मदद से 127 रन बनाने वाले सिल्वा की पारी का अंत ज़िम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रीमर ने अपनी गेंद पर कैच लेकर किया। इसके बाद गुनारात्ने ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर श्रीलंका को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिलरुवान परेरा (34) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इस बीच गुनारात्ने ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा। परेरा को क्रीमर ने LBW आउट करके श्रीलंका को सातवां झटका दिया। गुनारात्ने ने फिर कप्तान रंगना हेराथ (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की और श्रीलंका को 450 के स्कोर के पार लगाया। तिरिपानो ने हेराथ को पवेलियन भेजा। दो गेंद के बाद तिरिपानो ने सुरंगा लकमल (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। ऐसा लग रहा था कि गुनारात्ने अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे। मगर लहिरू कुमार (7*) ने गुनारात्ने के साथ दसवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की और इस दौरान गुनारात्ने ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। विलियम्स की गेंद पर गुनारात्ने को विकेटकीपर मूर ने स्टंपिंग करके श्रीलंका की पारी समाप्त की। गुनारात्ने ने 193 गेंदों में 15 चौके व एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए। श्रीलंका की पहली पारी 144.4 ओवर में 504 रन पर ऑलआउट हुई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड तिरिपानो और ग्रीम क्रीमर ने तीन जबकि हैमिलटन मसकाद्जा ने दो विकेट लिए। मोफू और विलियम्स को एक-एक विकेट मिला। ज़िम्बाब्वे की पारी की शुरुआत बेहद ख़राब रही। श्रीलंकाई कप्तान हेराथ ने ओपनर टिनो मवोयो (3) को LBW आउट करके ज़िम्बाब्वे को तगड़ा झटका दिया। दो गेंद बाद ही हेराथ ने मेजबान टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैमिलटन मसकाद्जा (0) को डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। 17 रन पर दो विकेट गिरने के बाद ज़िम्बाब्वे को ब्रायन चारी और क्रैग एर्विन ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को दिन में और कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। चारी ने 100 गेंदों में 6 चौके व दो छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। एर्विन ने 92 गेंदों में 8 चौको की मदद से 60 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट कप्तान रंगना हेराथ ने लिए। तीसरे दिन यह देखने लायक रहेगा कि क्या ज़िम्बाब्वे की टीम श्रीलंका के विशाल स्कोर का दमदार जवाब दे पाएगी, या फिर मेहमान टीम के गेंदबाज उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर करेंगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड : श्रीलंका : 504 (धनंजय डी सिल्वा 127, असेला गुनारात्ने 116) ज़िम्बाब्वे : 35 ओवर में 126/4 (ब्रायन चारी 60*, क्रैग एर्विन 60*, रंगना हेराथ 2 विकेट)