पाकिस्तान क्रिकेट के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम ने अक्टूबर में होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने से इंकार कर दिया है। यह सीरीज पाकिस्तान में होने वाली थी लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार खान ने बताया है कि पिछले हफ्ते लाहौर में हुए बम धमाके को देखते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है। शहरयार खान ने चिंता जताते हुए कहा मुझे आश्चर्य है कि श्रीलंका ने क्यों इंकार किया है, जबकि आतंकवादी हमले विश्व में हर जगह हो रहे है लेकिन वहां खेल लगातार हो रहे हैं। सुरक्षा को लेकर केवल पाकिस्तान को निशाना बनाना बेहद निराशाजनक है। चिंता जताते हुए खान ने कहा कि मुझे यह फैसला सही नहीं लगा है। पीसीबी ने इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग का फ़ाइनल मुकाबला लाहौर में कराया और हर विभाग में सफल हुए हैं। शहरयार खान के अनुसार आईसीसी ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर सुरक्षा की जाँच करवाई है। कुछ कमियों को हमारे सामने रखा और हमने कमियों को सुधारते हुए उन पर सफलता पाई हैं। आईसीसी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर खुश है। साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर ही पाकिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ था। हाल ही में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि पाकिस्तान में श्रीलंका टीम के कुछ ख़िलाड़ी सुरक्षा को लेकर असुविधा महसूस कर रहे है। श्रीलंका दौरे को लेकर पाक क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अबुधाबी और दुबई में खेलेगी, साथ ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी अक्टूबर में दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेली जानी है।