इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, फरवीज महरूफ की 4 साल बाद टीम में वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच और आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में चार साल बाद तेज़ गेंदबाज फरवीज महरूफ की वापसी हुई है। इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट सीरीज के कुछ खिलाड़ी लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद श्रीलंका लौट जाएंगे, वहीँ महरूफ के अलावा सूरज रंदीव, दनुष्का गुनातिलाका, सीकुगे प्रसन्ना और उपुल थरंगा उनकी जगह इंग्लैंड जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद रंगना हेराथ टीम के साथ नही रहेंगे क्योंकि उन्होंने हाल ही में सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उनके अलावा तेज़ गेंदबाज धम्मिका प्रसाद और दुश्मान्था चमीरा भी वापस स्वदेश लौट जाएंगे। दोनों तेज़ गेंदबाजों को चोटिल होने के कारण टीम में जगह नही दी गई है। श्रीलंका के लिए 104 एकदिवसीय और 7 टी20 खेलने वाले महरूफ को हालिया प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने श्रीलंका में हुए लिस्ट ए टूर्नामेंट के 5 मैचों में 16 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने एक मैच में 77 रनों की पारी खेली थी। सूरज रंदीव ने भी इस टूर्नामेंट में 7 विकेट लिए और 2014 के भारत दौरे के बाद पहली बार उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। दिनेश चंडीमल की कप्तानी में खेल रही इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर थिसारा परेरा और नुवान कुलसेकरा को जगह नही दी गई है। तिलकरत्ने दिलशान के बाहर होने के कारण टीम में उपुल थरंगा को मौका दिया गया है जिन्होंने अभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। थरंगा की भी एक साल बाद टीम में वापसी हो रही है। अब देखना है कि पुराने खिलाड़ियों के वापस आने पर क्या ये श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज की असफलता के बाद एकदिवसीय सीरीज में मात दे पाती है या नही?

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now