भारत और श्रीलंका के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में असेला गुनारत्ने और कप्तान रंगना हेराथ के चोटिल होने के बाद श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ गई थी। पहले टेस्ट से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल और तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का भी अनफिट होना टीम के लिए नुकसानदायक रहा था। भारत ने एकतरफा श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला 304 रनों से जीत कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट से बाहर रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और पहले ही टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त चोटिल हुए असेला गुनारत्ने को 3 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बाहर कर दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर लहिरू थिरिमाने और लक्षण संदकन को शामिल किया गया हैं। श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान लहिरू थिरिमाने को 13 महीने बाद टेस्ट मैच में वापस बुलाया गया है। थिरिमाने ने इंग्लैंड के खिलाफ जून 2016 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। पहले टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के चोटिल होने से श्रीलंका ने यह मुकाबला विशाल अंतर से गवां दिया लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए लम्बे समय के बाद वापिसी कर रहे थिरिमाने और पहले टेस्ट में निमोनिया होने की वजह से बाहर रहे अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान दिनेश चंडीमल की वापसी टीम में जोश भरने का काम करेगी। रंगना हेराथ के खेलने पर अभी भी संदेह बना हुआ है। मैच से पहले टीम मैनेजमेंट उनके खेलने पर विचार करेगी। श्रीलंका टीम वर्तमान समय में परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और साथ ही टीम के अनुभवी खिलाड़ियों का चोटिल और फिटनेस की वजह से न खेल पाना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। श्रीलंकाई टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं जिसके जरिए वह दूसरा टेस्ट जीतने और सीरीज को बराबर करने के मन से मैदान में उतरेगी।