ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद संभली श्रीलंका

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच आज से हरारे में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 290/5 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। श्रीलंका की तरफ से आज धनंजय डी सिल्वा ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा और उनके साथ उपुल थरंगा ने भी 79 रनों की बढ़िया पारी खेली। कल श्रीलंका की नज़र 400 के स्कोर को पार करने पर होगी और ऐसे में धंनजय डी सिल्वा को अपने शतक को एक बड़े शतक में तब्दील करना होगा। ज़िम्बाब्वे ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दिमुथ करुनारत्ने और कौशल सिल्वा ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन उसके बाद लंच से पहले मेजबान टीम ने श्रीलंका को तीन झटके दिए। हैमिलटन मासाकाद्ज़ा ने दो और क्रिस्टोफर म्पोफु ने एक विकेट लकर लंच के समय श्रीलंका का स्कोर 105/3 कर दिया था। करुनारत्ने 26, कौशल सिल्वा 37 और कुसल परेरा सिर्फ 4 बनाकर आउट हुए। लंच के बाद कुसल मेंडिस को डोनाल्ड तिरिपानो ने 26 के स्कोर पर चलता किया और श्रीलंका का स्कोर 112/4 हो गया। यहाँ से उपुल थरंगा ने धंनजय डी सिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रन जोड़े। चाय के समय श्रीलंका का स्कोर 187/4 था और थरंगा अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। 255 के स्कोर पर थरंगा को ग्रेम क्रीमर ने 79 के स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन धंनजय डी सिल्वा ने अपनी बल्लेबाजी जारी राखी और अर्धशतक को अपने दूसरे टेस्ट शतक में तब्दील कर दिया। स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 290/5 था और धंनजय डी सिल्वा 100 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ असेला गुनारत्ने 13 रन बनाकर नाबाद थे। कल ज़िम्बाब्वे जल्दी-जल्दी विकेट लेकर श्रीलंका को 350 से पहले समेटना चाहेगी और फ़िलहाल उनके सामने सबसे महत्वपूर्ण विकेट धनंजय डी सिल्वा का है। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज अब श्रीलंका को बड़ी साझेदारी नहीं करने देना चाहेंगे और ऐसे में कल ये देखना रोचक होगा कि कौन पहले सेशन में बाजी मारता है। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 290/5 (धनंजय डी सिल्वा 100*, उपुल थरंगा 79, हैमिलटन मासाकाद्ज़ा 2/18)