श्रीलंकाई विकेटकीपर पर आईसीसी की तरफ से की गई कड़ी कार्रवाई, अहम वजह आई सामने 

South Africa v Sri Lanka - ICC Women
South Africa v Sri Lanka - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

श्रीलंका क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) में शिरकत कर रही है। 12 फरवरी को टीम ने अपना दूसरी ग्रुप मुकाबला खेला था और इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से श्रीलंकाई विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (Anushka Sanjeewani) को आईसीसी के कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया है। इस उल्लंघन की वजह से उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

संजीवनी को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो बल्लेबाज के आउट होने पर उसके प्रति किसी भी भाषा, कार्रवाई या इशारे का उपयोग करने से संबंधित है, जो आउट हो चुके बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने की क्षमता रखता है।

इसके लिए संजीवनी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में विकेटकीपर का पहला अपराध था।

यह घटना रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान हुई। बांग्लादेश की पारी के दसवें ओवर में सोभना मोस्ट्री के विकेट के जश्न मनाने के दौरान संजीवनी आक्रामक तरीके से बल्लेबाज की तरफ दौड़ीं।

मैदानी अंपायर अन्ना हैरिस और सू रेडफर्न, तीसरी अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर किम कॉटन ने यह आरोप लगाया। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार, अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होते हैं।

अनुष्का संजीवनी ने मानी अपनी गलती

संजीवनी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए मैच रैफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की जीएस लक्ष्मी द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है और इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 126/8 का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। हर्षिता समरविक्रमा ने नाबाद 69 रन बनाये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now