श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाले टी20 सीरीज से बाहर

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ बचे हुए दौरे से हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गये हैं। पिछले महीने बांग्लादेश में हुए त्रिकोणीय सीरीज में चोटिल हुए कप्तान मैथ्यूज़ अब दूसरे और अंतिम टेस्ट के साथ साथ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गये हैं। श्रीलंकाई टीम खराब प्रदर्शन की वजह से पिछले कुछ समय से लगातार अपने कप्तान को बदल रही थी लेकिन मैथ्यूज़ को 2019 विश्वकप तक टीम की कमान सौंपी गयी थी। अब मैथ्यूज के सामने चुनौती है कि 8 मार्च से भारत और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से पहले फिटनेस प्राप्त कर लें। यह सीरीज श्रीलंका के आज़ादी के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी। श्रीलंकाई टीम के मुख्य चयनकर्ता ग्रेम लाब्रूय ने कहा “हमलोग बांग्लादेश में होने वाले 2 मैचों के लिए मैथ्यूज पर जोखिम नहीं ले सकते। हम उन्हें अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ तक टीम में वापस लाना चाहते हैं।” अब उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ 15 और 18 फरवरी को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारत दौरे पर श्रीलंका के कप्तान रहे थिसरा परेरा को एकबार फिर जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में उपरी क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम को मैथ्यूज की कमी महसूस नहीं हुई और अब गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में भी टीम को अपने उपरी क्रम के बल्लेबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी लेकिन टी20 सीरीज में टीम अपने कप्तान की कमी जरुर खलेगी। वहीं बांग्लादेश टीम ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सब्बीर रहमान को टीम में शामिल किया है जबकि उम्मीद जताई जा रही है बाएं हाथ के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्ज़ाक को भी बांग्लादेश की एकादश में जगह मिले।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications