श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एसले डी सिल्वा ने यह पुष्टि कर दी है कि श्रीलंका की टीम 2017 में भारत का दौरा करेगी, इसे दौरान वह तीन टेस्ट, पांच वन-डे और एक टी20 मैच खेलेगी। यह दौरा नवम्बर-दिसम्बर में होगा. इससे भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के प्रभावित होने की सम्भावनाएं बढ़ गई है, क्योंकि दिसम्बर के अंत तक भारत को दक्षिण अफ्रीका जाने का कार्यक्रम बताया गया था। श्रीलंका बोर्ड के सीईओ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा "अगले साल फरवरी में श्रीलंका का भारत में होने वाला दौरा पहले करने का फैसला हुआ है क्योंकि उस दौरान हम तीन देशों के बीच इंडीपेंडेंस कप नामक त्रिकोणीय सीरीज आयोजित करवा रहे हैं। श्रीलंका को फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह तक भारत दौरा करना था लेकिन इंडीपेंडेंस कप की तारीखों में टकराव होने की संभावना है। इसलिए हमने भारतीय बोर्ड से दौरे में बदलाव करते हुए पहले आयोजन का निवेदन किया।" इससे पहले भारतीय टीम को इंडीपेंडेंस कप में भाग लेने के लिए श्रीलंकाई बोर्ड ने अनुरोध किया था, जिसे भारत से हरी झंडी मिल गई थी। यह कप श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत मार्च 2018 में होनी है। पहले इसमें चार देशों के शिरकत करने की बातें हुई थी, जहां भारत,पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के नाम थे। बाद में इसे त्रिकोणीय सीरीज के रूप में परिवर्तित किया गया। अब भारत और श्रीलंका के अलावा तीसरी टीम बांग्लादेश होगी। इंडीपेंडेंस कप की तारीखें श्रीलंका के भारत दौरे से टकरा रही थी इसलिए इसमें बदलाव कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इन बातों की पुष्टि की है। उन्होंने भारत के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर किसी प्रकार का बयान नहीं दिया। दक्षिण अफ़्रीकी बोर्ड भारत के साथ 26 दिसम्बर को बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन करना चाहता है। दक्षिण अफ्रीका पर भारत दौरे के कार्यक्रम की पुष्टि इस सप्ताह के अंत में बताने को कहा गया है।