पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय तक श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुनारत्ने ने शानदार शतक जड़ा और वो अभी भी 133 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अलावा दिनेश चंडीमल भी 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से यासिर शाह ने 2 जबकि मोहम्मद आमिर ने 1 विकेट लिया। इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले विकेट के लिए जेके सिल्वा और करुनारत्ने ने 63 रन जोड़े। यासिर शाह ने सिल्वा को 27 रनों के स्कोर पर आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद करुनारत्ने और समरविक्रमा 68 रनों की साझेदारी कर मजबूती से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा रहे थे। लेकिन मोहम्मद आमिर ने विक्रमा को अपनी ही गेंद पर लपक कर इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरा विकेट 131 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद स्कोर कार्ड में 3 रन और ही जुड़े थे कि कुसल मेंडिस भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से लगा कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर हावी हो रही है लेकिन कप्तान दिनेश चंडीमल और करुनारत्ने ने इसके बाद काफी संभलकर बल्लेबाजी की और दिन के खेल में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसी बीच करुनारत्ने ने अपना शतक भी पूरा किया। पहले मैच में वो 93 रन पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद निरोशन डिकवेला भी आने बाकी हैं। ऐसे में श्रीलंका की टीम खेल के दूसरे दिन एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तानी टीम जल्द से जल्द श्रीलंका की पारी को समेटना चाहेगी। गौरतलब है पहले टेस्ट मैच में रंगना हेराथ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ये मैच जरुर जीतना चाहेगी। स्कोरकार्ड: श्रीलंका- 254/3 (दिमुथ करुनारत्ने 133*, यासिर शाह 90/2)