INDvSL: कटक में आज से टी20 सीरीज़ की शुरुआत, श्रीलंका के सामने 'नई टीम इंडिया' की चुनौती

टेस्ट और वनडे सीरीज़ के बाद अब बारी है क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फ़ॉर्मेट की, जहां आज शाम से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज़। टेस्ट में 1-0 और वनडे में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया साल का समापन टी20 सीरीज़ जीत के साथ करने के इरादे से आज कटक में उतरेगी जहां पहला टी20 खेला जाना है। नए चेहरों से भरी होगी नई ‘टीम इंडिया’ टेस्ट सीरीज़ में भारत के सिर जीत का सेहरा पहनाने वाले कप्तान विराट कोहली ने ख़ुद को वनडे सीरीज़ से बाहर रखा था,और टी20 में भी वह टीम इंडिया में नहीं हैं। वनडे सीरीज़ में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा के ही कंधों पर टी20 की भी कमान होगी, लेकिन इस सीरीज़ में कई नए खिलाड़ियों के लिए शानदार मौक़ा भी होगा। क्योंकि टी20 टीम से शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ़्रीका दौरे से पहले आराम दिया गया है। इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिनमें दीपक हुडा और बेसिल थंपी के पास पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने का सुनहरा अवसर होगा, तो महज़ एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को फिर अपनी प्रतिभा दिखाने के और मौक़े मिल सकते हैं। इस टीम में 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले जयदेव उनदकट की भी वापसी हुई है, उनदकट ने डेब्यू के 7 सालों बाद भी अब तक महज़ 9 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले हैं। रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब जीतने वाले शिखर धवन टी20 में नहीं खेल रहे हैं, और इस टीम में अजिंक्य रहाणे भी नहीं हैं। लिहाज़ा इस सीरीज़ में रोहित शर्मा के साझेदार के एल राहुल होंगे, जिन्होंने टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मुरली विजय की वापसी के बाद उन्हें बाहर बैठना पड़ा। प्रोटियाज़ दौरे पर भी के एल राहुल टीम में शामिल हैं, इसलिए वह ज़रूर चाहेंगे कि अपने फ़ॉर्म को बरक़रार रखते हुए टीम मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जाए। वनडे सीरीज़ में युवा श्रेयस अय्यर ने सभी को प्रभावित किया और टी20 में भी कोहली की ग़ैर मौजूदगी में अय्यर नंबर-3 पर ही बल्लेबाज़ी करने आएंगे। इसके बाद दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे और अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर मध्यक्रम की ज़िम्मेदारी होगी तो नंबर-7 पर हार्दिक पांड्या विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए नज़र आएंगे। कौन होगा जसप्रीत बुमराह का नई गेंद का साझेदार ? भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज़ में आराम दिया गया है, जिसकी वजह से कई युवा तेज़ गेंदबाज़ों को उनकी जगह खेलने का मौक़ा मिल सकता है। हालांकि पहले मैच में उम्मीद की जा रही है कि बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज या बेसिल थंपी नई गेंद संभाल सकते हैं, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट ने अनुभव को तवज्जो दिया तो फिर ये ज़िम्मेदारी बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनदकट को भी मिल सकती है। फिरकी की नंबर-1 जोड़ी कटक में भी करेगी कमाल वनडे सीरीज़ में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया था, ये दोनों पिछले कुछ समय से सीमित ओवर में टीम इंडिया की नंबर-1 स्पिन जोड़ी बन गए हैं। इस टी20 सीरीज़ में भी माना यही जा रहा है कि कम से कम पहले दो मैचों में रोहित शर्मा इसी जोड़ी के साथ जाएंगे, जिसका मतलब ये हुआ कि वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुडा अभी बेंच पर ही बैठेंगे। सुंदर और हुडा दोनों ही ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं लेकिन ये दोनों ही एक अच्छे बल्लेबाज़ भी हैं, जो किसी भी टीम को अच्छा बैलेंस दे सकते हैं। पर टीम इंडिया अभी कोई प्रयोग के मूड में नज़र नहीं आ रही, हां अगर कटक और इंदौर के टी20 मुक़ाबले भारत जीत जाता है तो फिर मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज़ के आख़िरी टी20 में कुछ प्रयोग किए जा सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अंतिम-11 में स्थान मिल सकता है। पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्थित कटक का मौसम मोहाली और धर्मशाला की तरह न बहुत ठंडा रहेगा और न ही विशाखापट्नम की तरह गरम। बल्कि क्रिकेट के लिए एक शानदार माहौल कहा जा सकता है, जहां अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आस पास रहने की उम्मीद है। चूंकि मैच शाम 7 बजे शुरू होगा लिहाज़ा ओस की भूमिका भी अहम होगी। बात अगर पिच की करें, तो पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार दिख रही है और ओस की मौजूदगी गेंदबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद ज़रूर होगी। कटक में आंकड़ों का कमाल कटक के इस मैदान पर वनडे में तो बड़े बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खेले गए एकमात्र मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम इंडिया इस मैदान पर महज़ 92 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि उम्मीद है कि ये आंकड़ा इस मैच में बदल जाएगा। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के पास टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौक़ा होगा, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा कैच और स्टंपिग्स का रिकॉर्ड फ़िलहाल एबी डीविलियर्स के नाम है जिन्होंने कुल 72 शिकार (7 स्टंपिग्स, 21 कैच बतौर विकेटकीपर और 44 कैच बतौर फ़िल्डर) किए हैं। जबकि धोनी 45 कैच और 25 स्टंपिंग्स के साथ 70 शिकार कर चुके हैं, यानी बस दो शिकार उन्हें इस फ़ेहरीस्त में सबसे ऊपर खड़ा कर देगा। एक नज़र भारत और श्रीलंका की प्लेइंग-XI पर श्रीलंका के लिए टेस्ट सीरीज़ और वनडे सीरीज़ में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ सुरंगा लकमल टी20 सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह दुशमंथा चमीरा या बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ विश्वा फ़र्नैन्डो को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है। विश्वा हाल ही में शारजाह में खेली गई टी10 लीग में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे, और उनका प्रदर्शन प्रभावित रहा था। उम्मीद है कि विश्वा को दुशमंथा चमीरा के ऊपर मौक़ा दिया जाएगा। भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह श्रीलंका संभावित-XI: उपल थरंगा, दनुष्का गुणाथिलाका, एंजेलो मैथ्यूज़, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, दसुन सनाका, थिसारा परेरा, सचिथ पाथिराणा, अकीला धनंजय, नुवान प्रदीप और विश्वा फ़र्नैन्डो

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications