15 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम में दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।लसिथ मलिंगा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल सितंबर में खेला था। इसके बाद चोट की वजह से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें घुटने में चोट लगी थी। श्रीलंका की टीम एकदिवसीय क्रिकेट में काफी खराब दौर से गुजर रही है। टीम पिछले 12 में से 10 वनडे सीरीज हार चुकी है, सिर्फ 2 ही सीरीज में उन्हें सफलता मिली है। यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में जिस टीम ने हिस्सा लिया था, उसमें काफी बदलाव किए गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, लाहिरू कुमारा, प्रबाध जयसूर्या और शेहान जयसूर्या को टीम में जगह नहीं मिली है।दिनेश चंडीमल 6 मैचों में अंतर्राष्ट्रीय बैन की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब बैन खत्म होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका की भी टीम में वापसी हुई है। उन पर भी 6 मैच का बैन लगाया गया था। टीम की कमान अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज संभालेंगे। गौरतलब है एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। जिसके लिए भारत और बांग्लादेश की भी टीमों का ऐलान हो गया है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की टीम का ऐलान नहीं हुआ है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति की वजह से शायद टीम के ऐलान में देरी हुई है।
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुला थरंगा, दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुनातिलका, थिसारा परेरा, दसुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजया, दिलरुवान परेरा, अमीला अपोंसो, कसुन रजिथा, सुरंगा लकमल, दुष्पमंथा चमीरा और लसिथ मलिंगा।