श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान चमारा कपूगेदरा का भारत के खिलाफ होने वाले चौथे वनडे में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कपूगेदरा को बैक इंजरी हुई थी लेकिन वह मैदान में फील्डिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। चौथे वनडे मैच में खेलने से पहले श्रीलंकाई मैनेजमेंट उनके खेलने पर फैसला 24 घंटे पहले लेगा। श्रीलंकाई क्रिकेट के मैनेजर अशंका गुरुसिन्हा ने कपूगेदरा की चोट को लेकर कहा कि मैंने टीम के फिजियो से कपूगेदरा की चोट को लेकर बात की है, वह फ़िलहाल टीम से बाहर नहीं है। उनका इलाज किया जा रहा है, तो हम उन्हें थोड़ा बहुत आराम देना चाहते हैं। श्रीलंकाई टीम के 6 से 7 खिलाड़ियों ने आज अभ्यास किया लेकिन चोट के कारण वह अभ्यास नहीं कर पाए। हम उनके खेलने पर बुधवार को फैसला लेंगे। अगर वह कल अभ्यास नहीं करते, तो उन्हें अगले मैच के लिए बाहर बैठना होगा। अगर श्रीलंका के कार्यवाही कप्तान चमारा कपूगेदरा चोट के कारण बाहर बैठते हैं, तो वह इस सीरीज में श्रीलंका के पांचवे ख़िलाड़ी होंगे जो सीरीज में चोट के चलते बाहर हुए। इससे पहले दनुश्का गुनतिलका को कंधे की चोट के कारण, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को अंगूठे की चोट के कारण और सीरीज से पहले कुसल परेरा और ऑलराउंडर असेला गुनारात्ने को चोट के कारण ही टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम के कप्तान उपुल थरंगा को स्लो ओवर रेट के चलते 2 मैचों के लिए बैन किया गया है। चमारा कपूगेदरा अगर अगला मैच नहीं खेलते हैं, तो उनके स्थान पर श्रीलंका को एक अच्छे ख़िलाड़ी की खोज करनी होगी। साथ ही टीम के लिए कप्तानी के नजर में कौन आएगा, यह भी देखना दिलचस्प रहेगा। कपूगेदरा के स्थान पर लसिथ मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। भारत ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 3 वनडे जीत कर सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है।