PAKvSL, दूसरा टेस्ट: पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी लड़खड़ाई

दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के तीसरे दिन मेहमानों ने 220 रनों की बड़ी बढ़त ली। श्रीलंका के 482 के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 262 रनों पर ही सिमट गई, लेकिन खेल में पासा तब पलटता हुआ नज़र आया, जब दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टंप्स तक उनका स्कोर 34/5 हो गया था। हालाँकि श्रीलंका के पास फ़िलहाल 254 रनों की बढ़त है और अभी भी उनके पांच विकेट सुरक्षित हैं। अब देखना है कि कल श्रीलंका की दूसरी पारी कहाँ तक जाती है और पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिये क्या लक्ष्य मिलता है। दूसरे दिन के स्कोर 51/0 से आगे खेलते हुए चायकाल तक पाकिस्तान को चार झटके लग चुके थे और उनका स्कोर 115/4 था। डिनर के समय ये स्कोर 186/5 हो गया था। अजहर अली 59 रन बनाकर आउट हुए थे। डिनर के बाद विकेटों का पतन शुरू हुआ और पाकिस्तान की पारी 262 रनों पर समाप्त हुई, लेकिन श्रीलंका ने फॉलोऑन नहीं दिया। हैरिस सोहेल ने लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाया और 56 रन बनाकर आउट हुए। यासिर शाह ने 24 रनों की तेज़ पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने 3-3 और सुरंगा लकमल एवं पहला टेस्ट खेल रहे लहिरू गमागे ने 2-2 विकेट लिए। दूसरी पारी में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और वहाब रियाज़ की घातक गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं था। वहाब के तीन विकेट के अलावा यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास ने एक-एक विकेट लिया। कुसल मेंडिस 8 रन बनाकर नाबाद हैं। स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 482 एवं 34/5 पाकिस्तान: 262

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications