14 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। एंजेले मैथ्यूज को टीम को कप्तान बनाया गया है, तो साथ ही दिनेश चंडीमल को 5 मैचों (एक टेस्ट और 4 एकदिवसीय) के बैन के बाद एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है। चंडीमल के अलावा टीम में लहिरू कुमारा, शेहान जयसूर्या, लक्षण संदाकन बिनूरा फर्नान्डो जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जोकि निदाहस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके अलावा टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। हालांकि टीम में एक चौंकाने वाले नाम को भी शामिल किया गया है। हाल ही में श्रीलंका बोर्ड द्वारा एक साल के लिए बैन किए गए जैफ्रे वैंडरसे को भी टीम में जगह दी गई है। दोनों देशों के बीच इस समय 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज चल रही है, जिसमें मेहमान टीम 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला 14 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। एकमात्र टी20 मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का एेलान पहले ही हो गया है। टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी के चोटिल होने के कारण अब जेपी डुमिनी टीम की कप्तानी करेंगे। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।