भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद वन-डे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित हो चुकी है। कप्तान उपुल थरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के बदलाव के दौर में फैन्स को साथ रहने का आग्रह किया है। मंगलवार को एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी गई। उंगली की चोट से ऊबर रहे असेला गुनारत्ने को टीम में नहीं लिया गया है, थिसारा परेरा और मिलिंडा सिरिवर्दना को टीम में जगह दी गई है। उनके सबसे प्रमुख गेंदबाज नुवान कुलसेकरा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाते हुए लाहिरू कुमारा और आसिथा फर्नान्डो को चुना गया है। श्रीलंका की टीम उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दनुश्का गुनाथिलाका, कुसल मेंडिस, चमारा कपूगेदरा, मिलिंडा सिरीवर्दना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला दनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुश्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नान्डो।