दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी कंधे में चोट के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए हैं। प्लेसी को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कैच लेते वक्त चोट लगी थी। दक्षिण अफ्रीका टीम के मैनेजर डॉ मोहम्मद मूसाजी ने कहा, “फाफ को दाएं कंधे में चोट लगी है और वो बचे हुए दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 6 हफ्तों का समय लगेगा। वो जल्द ही स्वदेश लौटेंगे।“ फाफ डू प्लेसी की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी कौन करेगा इस बात का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसके अलावा अभी तक उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मेहमान टीम इस समय 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि प्लेसी बचे हुए दो एकदिवसीय मुकाबले और एकमात्र टी20 मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भले ही दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में जीत हासिल कर ली है, लेकिन प्लेसी के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 से हराया था। मेहमान टीम ने वनडे सीरीज के जरिए शानदार वापसी की है और तीनों ही मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 8 अगस्त को पल्लेकेले में खेला जाएगा। मेहमान टीम जहां अपना दबदबा जारी रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ श्रीलंका टीम की कोशिश सीरीज में पहली जीत दर्ज करने पर होगी। श्रीलंका के दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका को सितंबर के अंत में अपने घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि देखना होगा कि प्लेसी जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले फिट होकर टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं।
#BreakingNews Du Plessis to miss remainder of Sri Lanka tour https://t.co/9UGoasg6Sl #GetWellSoonSkip#ProteaFire #SLvSA pic.twitter.com/UYFEbxDz1p
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) August 6, 2018