SL U19 v IND U19: तीसरे यूथ वनडे में श्रीलंका ने भारत को 7 रनों से हराया

कोलंबो के सिंहलिज स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए तीसरे यूथ वनडे में श्रीलंका अंडर 19 टीम ने भारतीय अंडर 19 अंडर टीम को 7 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की टीम 220 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालाँकि मैच में एक समय भारतीय टीम ने जबरदस्त पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन मेजबानों ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर कब्ज़ा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका अंडर 19 को नवोद परनाविताना के 51 और निशान मधुश्का के 42 रनों की बदौलत 100 रनों की बेहतरीन शुरुआत मिली थी, लेकिन उसके बाद भारतीय अंडर 19 टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबानों को 49.3 ओवरों में 220 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय अंडर 19 की तरफ से सिद्धार्थ देसाई,यतिन मंगवानी और अजय देव गौड़ ने 2-2 और मोहित जांगड़ा, हर्ष त्यागी एवं अथर्व तायडे ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में 100 रनों के अंदर भारतीय टीम के चार विकेट गिर चुके थे, लेकन पवन शाह ने यश राठौड़ (37) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। 207/6 के स्कोर पर भारतीय टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अगले 6 रनों में 4 विकेट लेकर भारतीय टीम को निराश कर दिया। आखिरी ओवर में पवन शाह के 77 के स्कोर पर आउट होने से भारतीय टीम की जीत किम उम्मीदें खत्म हो गई। श्रीलंक अंडर 19 की तरफ से शशिका दुलशान ने 3, संदुन मेंडिस और नवोद परनाविताना ने 2 -2 और नवीन फर्नांडो एवं लक्षिता मनसिंघे ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 7 अगस्त को मोरटुवा में खेला जाएगा और भारतीय टीम उस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका अंडर 19: 220 (नवोद परनाविताना 51, सिद्धार्थ देसाई 2/19) भारत अंडर 19: 213 (पवन शाह 77, शशिका दुलशान 3/37)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications