SLU19 v INDU19, दूसरा यूथ वन-डे: श्रीलंका ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की

श्रीलंका अंडर 19 टीम ने दूसरे यूथ वन-डे में भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम 47 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 45.4 ओवर में 5 खोकर 195 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। अनुज रावत (3) के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद एक आर विकेट गिरकर स्कोर 19/2 हो गया। आयुष बदोनी (36) और समीर चौधरी (32) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी रही। भारत के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और पवन शाह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 49 रन बनाए। भारत की पूरी टीम 47 ओवर में 193 रनों पर समाप्त हो गई। श्रीलंका के लिए दुलशान ने ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। फर्नान्डो, मानसिंघे ने भी 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के परनावितना 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निशान मदुश्का और निपुन धनंजय ने 44 रन जोड़े। पसिंदु सूर्यबंडारा ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और उनके साथ धनंजय ने बहतरीन पारी खेली। वे 92 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर 195 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अजय देव और सिद्धार्थ देसाई ने 2-2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर भारत अंडर 19: 193/10 (पवन शाह 49, दुलशान 27/3) श्रीलंका अंडर 19: 195/5 (धनंजय 92*, देसाई 31/2)