SL vs AUS दूसरा टेस्ट : परेरा ने शानदार जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बनाए कई बदनुमा रिकॉर्ड्स

दिलरुवान परेरा (अर्धशतक और 10 विकेट) के मैच विजयी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने गाले में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 229 रन के विशाल अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। इसी के साथ वॉर्न-मुरलीधरन टेस्ट सीरीज पर भी श्रीलंका ने कब्ज़ा कर लिया है। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहली पारी में 281 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका में अपने दूसरे न्यूनतम स्कोर 106 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 175 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में श्रीलंका 237 रन पर ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 413 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 183 रन पर ऑलआउट हुई और मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इस टेस्ट में कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए :

  • एक टेस्ट में अर्धशतक और 10 विकेट लेने वाले दिलरुवान परेरा श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने। वह विश्व में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 23वें खिलाड़ी बने।
  • 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम दोनों पारियों में 100 रन के भीतर पवेलियन लौटी। इससे पहले 2015 में ट्रेंटब्रिज में ऑस्ट्रेलिया का यही हाल हुआ था।
  • एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में रंगना हेराथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने गाले पर 84 विकेट हासिल किए। पहले तीन स्थानों पर मुथैया मुरलीधरन ने अपना नाम दर्ज करा रखा है। उन्होंने श्रीलंका के तीन मैदानों पर 100 से अधिक विकेट लिए।
  • 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का एशिया में जीत का प्रतिशत सभी गैर एशियाई टीमों से सबसे कम है। यहां खेले 17 टेस्ट में से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक जीता जबकि 12 में उसे शिकस्त मिली। इंग्लैंड (31%), वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका (21%) व न्यूजीलैंड (19%) सभी का रिकॉर्ड यहां बेहतर हैं। सभी टीमों ने इस दौरान एक से अधिक टेस्ट मैच जीता।
  • एशिया में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 8वीं हार रही। उसे भारत ने चार जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका ने दो-दो टेस्ट में मात दी।
  • जॉन हॉलैंड से पूर्व सिर्फ 10 बल्लेबाज ही अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में 0 रन पर नाबाद रहे। आखिरी बार 2008 में अमरसिंघे ने ऐसा किया था।
  • सबसे जल्दी 50 विकेट लेने के मामले में दिलरुवान परेरा श्रीलंकाई खिलाड़ियों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 11 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले अजंथा मेंडिस ने 12 मैच में 50 विकेट लिए थे।
  • ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश को हटा दिया जाए तो श्रीलंका की टेस्ट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत रही।
  • यह श्रीलंका का 250वां टेस्ट था। सातवें स्थान पर होने के बावजूद उसने शीर्ष टीम को हराकर सीरीज अपने नाम की।
  • रंगना हेराथ के 72 टेस्ट में 319 विकेट से अधिक स्पिनरों के मामले में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ने ही लिए हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 501 गेंदों में दो बार ऑलआउट हुए। 1900 के बाद से यह टेस्ट में उसकी पांचवीं सबसे जल्दी आउट होने वाली हार है।
  • एशिया में 40 विकेट जल्दी गिरने के मामले में यह दूसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा। इससे पहले 2004/05 में मुंबई में खेले गए टेस्ट में सभी 40 विकेट सबसे जल्दी गिरे थे। पिछले 100 वर्षों में यह तीसरा सबसे छोटा टेस्ट रहा जिसमें कुल मिलाकर 1297 गेंदें फेंकी गई। 1998/99 में पोर्ट एलिजाबेथ (1262) में सबसे कम गेंदें फेंकी गई थी।
Edited by Staff Editor