SLvAUS: हेराथ की हैट्रिक के बाद श्रीलंका बड़ी जीत की ओर, दूसरे दिन गिरे 21 विकेट

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहां 21 विकेट गिरे और इस बीच रंगना हेराथ (4/35) ने हैट्रिक भी हासिल की। श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरी हैट्रिक थी। हेराथ हैट्रिक लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 54/2 से आगे खेलना शुरू किया, और दिलरुवान परेरा (4/29) ने उस्मान ख़्वाजा (11) को तुरंत ही पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। ये तो बस शुरुआत थी, रंगना हेराथ (4/35) और परेरा ने मिलकर कंगारू बल्लेबाज़ों को फिरकी पर ख़ूब नचाया। हेराथ ने एडम वोजेस (8), पीटर नेवील (0) और मिचेल स्टार्क (0) को तीन लगातार गेंदो पर पैवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 106 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसने मेज़बान टीम को 175 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। श्रीलंका ने अपने दूसरी पारी में दिलरूवान परेरा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 237 रन बना पाने में क़ामयाब रहा और कंगारुओं के सामने जीत के लिए 413 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दे दिया। कंगारुओं की ओर से एक ही चीज़ जो उनके लिए सही गई वह थी मिचेल स्टार्क की गेंदबाज़ी पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले स्टार्क ने दूसरी पारी में 50 रन देकर 6 विकेट लिए। स्टार्क ने मैच में 11 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल ख़त्म होने तक 3 विकेट खो दिए हैं, अब तक हेराथ को एक और परेरा दो विकेट झटक चुके हैं। डेविड वॉर्नर फ़िलहाल 22 रनों पर नाबाद हैं, अभी भी ऑस्ट्रेलिया 388 रन पीछे हैं श्रीलंका को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है। संक्षिप्त स्कोर कार्ड श्रीलंका पहली पारी 281/10 (मेंडिस 86, स्टार्क 5/44) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 106/10 (वॉर्नर 42, परेरा 4/29) श्रीलंका दूसरी पारी 237/10 (परेरा 64, स्टार्क 6/50) ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 25/3 (वॉर्नर 22*, परेरा 2/9 )