SLvIND: गॉल टेस्ट के पहले दिन धवन-पुजारा के प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान गेंदबाजी की खूब खबर लेते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 190 रनों की पारी और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 144 रनों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 3 विकेट पर 399 रन बनाए। क्रिकेट जगत ने धवन और पुजारा की पारियों की जमकर तारीफ की और ट्वीट किये। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में धवन के साथ खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा कि आपने शानदार खेल दिखाया।

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल पांड्या ने अपने भाई को टेस्ट पदार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि मुखे आप पर नाज है।

डीन जोन्स ने शिखर धवन की पारी पर कहा कि मुझे वीरेंदर सहवाग की याद आ गई।

आकाश चौपड़ा ने कहा कि अगर जीवन में आपको कोई मौका दुबारा मिले, तो धवन की तरह भुनाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि धवन ने बॉस की तरह अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर बनाया।

मिचेल मेक्लेनघन ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट डेब्यू पर बधाई दी, दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं।

मशहूर खेल पत्रकार और कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा कि धवन के धमाके और पुजारा के धैर्य भरी पारियों ने सुनिश्चित कर दिया है कि श्रीलंका मैच नहीं जीत सकता।

Edited by Staff Editor