श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने मेजबान गेंदबाजी की खूब खबर लेते हुए शानदार स्कोर खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की ताबड़तोड़ 190 रनों की पारी और चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 144 रनों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने 3 विकेट पर 399 रन बनाए। क्रिकेट जगत ने धवन और पुजारा की पारियों की जमकर तारीफ की और ट्वीट किये। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में धवन के साथ खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने कहा कि आपने शानदार खेल दिखाया। Well played to @SDhawan25 awesome to see him go well. Love Sri Lanka what a place. — David Warner (@davidwarner31) July 26, 2017 हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल पांड्या ने अपने भाई को टेस्ट पदार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि मुखे आप पर नाज है। Hardik Pandya - Test cap no. 289 for ?? To see you play Test cricket for our country makes me extremely proud. Well done, brother! pic.twitter.com/RzAT5SV73Y — Krunal Pandya (@krunalpandya24) July 26, 2017 डीन जोन्स ने शिखर धवन की पारी पर कहा कि मुझे वीरेंदर सहवाग की याद आ गई। God he reminded me of a left handed @virendersehwag#greatattitudehttps://t.co/MIUv87lqLl — Dean Jones (@ProfDeano) July 26, 2017 आकाश चौपड़ा ने कहा कि अगर जीवन में आपको कोई मौका दुबारा मिले, तो धवन की तरह भुनाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि धवन ने बॉस की तरह अपना उच्चतम टेस्ट स्कोर बनाया। If life gives you another chance, grab it like Dhawan. Bossed his way to his highest Test score... #SLvInd — Aakash Chopra (@cricketaakash) July 26, 2017 मिचेल मेक्लेनघन ने हार्दिक पांड्या के टेस्ट डेब्यू पर बधाई दी, दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हैं। Congrats @hardikpandya7 on your test debut! Go well brother ?? — Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) July 26, 2017 मशहूर खेल पत्रकार और कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा कि धवन के धमाके और पुजारा के धैर्य भरी पारियों ने सुनिश्चित कर दिया है कि श्रीलंका मैच नहीं जीत सकता। After Dhawan's fireworks,Pujara's composure has ensured Sri Lanka cannot win. The longer India bat,the more the spinners will enjoy bowling. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 26, 2017