SLvIND, पहला टेस्ट: चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने श्रीलंका को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में 304 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। जीत के लिए 550 रनों के असंभव से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने चौथे दिन की शुरुआत में अपना 17वां टेस्ट शतक लगाकर 240/3 के स्कोर पर भारत की दूसरी पारी घोषित की थी। रविचन्द्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर श्रीलंका की दूसरी पारी को ज्यादा देर नहीं चलने दिया। आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से हराया। विदेशों में रनों के मामले में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले रिकॉर्ड 279 रनों का था, जब भारत ने 1986 लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था। कुल मिलाकर रनों के मामले में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी और श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। # विराट कोहली की कप्तानी में ये भारत की 27 टेस्ट मैचों में 17वीं जीत है। इतने टेस्ट के बाद कोहली, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बराबरी पर हैं और उनसे ज्यादा जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के नाम है। # कोहली की कप्तानी में भारत को 27 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 टेस्ट में हार मिली है और इतने टेस्ट के बाद उनसे कम टेस्ट सिर्फ सुनील गावस्कर (2) हारे थे। 27 टेस्ट के बाद हार के मामले में कोहली की बराबरी पर रे इलिंगवर्थ, विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी हैं। # रविचन्द्रन अश्विन ने पहली बार अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में किसी बल्लेबाज को नर्वस नाइनटीज में आउट किया। # गॉल में अश्विन के नाम अब 14 विकेट हैं और विदेशी गेंदबाजों में वो सईद अजमल (17) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। # दिमुथ करुनारत्ने ने 97 रन बनाये और ये चौथी पारी में किसी भी श्रीलंकाई ओपनर की चौथी सबसे बड़ी पारी है। # विराट कोहली ने अपना 17वां शतक लगाया और ऐसा छठी बार हुआ है, जब उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया हो। कप्तान के तौर पर ये कोहली का 10वां शतक है और इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर (9) के भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। # टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की औसत 50 हो गई है और अब तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 50 या उससे ऊपर का औसत दर्ज है। # रनों में मामले में ये श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है, इससे पहले 1994 के कोलंबो टेस्ट में पाकिस्तान ने उन्हें 301 रनों से हराया था। # भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 550 रनों का लक्ष्य रखा था, इससे बड़ा लक्ष्य भारत ने 2009 में न्यूजीलैंड (617) के सामने रखा था।

Edited by Staff Editor