तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला गॉल टेस्ट मैच 304 रनों के बड़े अंतर से जीतकर भारत ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त के अलावा मनोवैज्ञानिक बढ़त भी बना ली है। दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू होगा। श्रीलंका के ऊपर इस मैच को लेकर दबाव रहेगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी।
श्रीलंका के लिए राहत की बात उनके कप्तान दिनेश चांडीमल की वापसी हो सकती है, जिन्हें पहले टेस्ट में निमोनिया के चलते बाहर बैठना पड़ा था। दूसरी तरफ भारत के लिए केएल राहुल भी बुखार की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उन्हें भी मैदान में देखा जा सकता है। गेंदबाजी विभाग में रंगना हेरात उनके तुरुप के इक्के हैं लेकिन पहले टेस्ट में शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अभिनव मुकुंद ने उन्हें नहीं चलने दिया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप शुरू से लेकर आठवें नम्बर तक बेहद मजबूत है, वहीँ श्रीलंका के पास अनुभव की कमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। पिच की बात करें, तो गॉल की तुलना में सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब की विकेट थोड़ी सूखी है। घास को ग्राउंड्समैन ने हटा दिया है, ऐसे में तीसरे दिन से गेंद टर्न कर सकती है। अमूमन श्रीलंका में और उपमहाद्वीप की पिचों पर तीसरे दिन के अंतिम सत्र तक गेंद घूमना शुरू हो जाती है। पहले टॉस जीतने वाला कप्तान बड़ा स्कोर खड़ा कर विपक्षी टीम को दबाव में लाने का प्रयास करेगा। पांचो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।
भारत और श्रीलंका ने अब तक 39 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम ने इस दौरान 17 मैच जीते हैं, वहीँ श्रीलंका ने 7 मैचों में विजय हासिल की है। 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में कोहली की टीम ने जीत हासिल की है।