जब तक आप क्रिकेट की दुनिया से कट ऑफ नहीं होते हैं, तब तक आप यह मानेंगे कि पिछले डेढ़ साल में हार्दिक पंड्या के बनने की कहानी असाधारण से कम कुछ नहीं रही। आईपीएल में एक और प्रतिभावान युवा खिलाड़ी सामने आता है और फिर उसने दुनिया को दिखाया कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होने की क्षमता है। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ चैपिंयस ट्रॉफी में खेली गई पारी से लेकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू तक पांड्या का सफर एक होनहार खिलाड़ी से भरोसेमंद ऑलराउंडर पर पूरा हो चुका है। टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन पांड्या के आत्मविश्वास को निसंदेह रूप से बढ़ायेगा क्योंकि वह वनडे में उसी आग को दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह तेजगति के बॉलर और ऑलराउंडर हैं जिसे भारत लंबे समय से खोज रहा था। ऐसे में इस सीरीज़ की ओर देखते हुए, हम बल्ले और गेंद दोनों से कुछ आतिशबाजी की उम्मीद कर सकते हैं।