ओझा ने 2012 में भारत के श्रीलंका दौरे के पहले दो वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने हंबनटोटा में पहले एकदिवसीय मैच में 6 ओवर 44 रन देकर 1 विकेट लिया और दूसरे मैच सिर्फ 5 गेंदें फेकीं जिनमे 7 रन दिए। ओझा अगले तीन एकदिवसीय मैचों में नहीं खेले थे और इसके बाद आगे की श्रृंखला में उन्हें चुना भी नही गया। ओझा 2013 तक टेस्ट खेलते रहे और वेस्टइंडीज के भारत दौरे के बाद टेस्ट टीम से भी हटा दिया गया था।
2013 के बाद से ओझा को भारतीय टीम में स्थान नहीं मिला है और वह वर्तमान में घरेलू सर्किट में बंगाल के लिए खेलते हैं। स्पिन विभाग में श्रेष्ठ साबित हो रहे रवि अश्विन और रविन्द्र जडेजा की पहली पसंद के साथ, यह बहुत कम संभावना है कि भारत की टी-शर्ट में प्रज्ञान ओझा को दोबारा देखा जायेगा।
Edited by Staff Editor