पिछले ही साल करुण नायर सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने थे। इस पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि नायर की जगह टीम में पक्की हो गयी है। हालांकि अगले ही मैच में नायर को रहाणे की वजह से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। लेकिन उसके बाद मिले मौकों पर नायर की बल्लेबाज़ी में लगातार गिरावट देखने को मिली। हालाँकि टेस्ट मैचों में नायर का औसत 62।33 है। तिहरा शतक लगाने के बाद नायर ने 26, 0, 23 और 5 रन की पारियां खेली थीं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नायर लगातार संघर्ष करते हुए नजर आये। 6 पारियों में नायर ने मात्र 71 रन बनाये थे। लेकिन नायर की जगह पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है, जिससे चयन समिति पर सवाल उठाना लाजिमी है।
Edited by Staff Editor