शिखर धवन भारतीय टेस्ट टीम में खराब फॉर्म की वजह से अपना स्थान पक्का नहीं रख पाए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद वह एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। वहीं धवन के बाहर होने की वजह एक ये भी है कि मुरली विजय और केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। खासतौर पर विजय का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हालांकि धवन ने चैंपियंस ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसकी वजह से तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर चयनकर्ता उन्हें टीम में चुन सकते थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने अभिनव मुकुंद को टीम में बरकरार रखा है। लेखक-विग्नेश, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor