श्रीलंका और भारत के बीच शनिवार से खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल किया है। उनको एक मैच के लिए प्रतिबंधित हुए रविन्द्र जडेजा के स्थान पर चयनित किया गया। बता दें कि आईसीसी ने रविन्द्र जडेजा के ऊपर एक टेस्ट मैच का प्रतिबन्ध लगा दिया था। आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन के तहत 24 महीनों में जडेजा के 6 डिमेरिट पॉइंट हो गए थे और इसी वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। साथ ही उनके ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद बीसीसीआई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने रविन्द्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल का नाम टेस्ट टीम में शामिल किया है। इस दौड़ में जयंत यादव भी शामिल थे। मगर उनको वापसी का मौका नहीं मिल सका। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा को आईसीसी के प्लेयर और प्लेयर सपोर्ट के आर्टिकल 2.2.8 के उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था और इसी वजह से आईसीसी ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए रविन्द्र जडेजा पर प्रतिबंध लगाया था। गौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम 2-0 से अजय बढ़त बनाए हुए है। श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त यानी शनिवार से पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।