भारत और श्रीलंका के बीच गॉल में आज से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतकों की बदौलत 399/3 का मजबूत स्कोर बना लिया। दूसरे दिन जहाँ भारतीय टीम की नजरें 550-600 के स्कोर पर होंगी, वहीं श्रीलंका की कोशिशें कल मेजबानों को जल्दी आउट करने की होगी। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर: # भारत ने टेस्ट के पहले दिन 399 रन बनाये और भारत से बाहर ये एक दिन में भारतीय टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा भारत ने 2009 कानपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन 417 रन बनाये थे। # शिखर धवन ने दूसरे सेशन में 126 रन बनाये। एक सेशन में भारत की तरफ से इससे ज्यादा रन सिर्फ वीरेंदर सहवाग (133 रन vs श्रीलंका, 2009) ने बनाये हैं। # भारत की तरफ से शिखर धवन और अभिनव मुकुंद ने गॉल टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग की। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पारी शुरुआत करने वाली ये बाएँ हाथ के बल्लेबाजों की सिर्फ तीसरी जोड़ी है। इससे पहले 2005 में गंभीर-पठान और 2011 में गंभीर-मुकुंद ने साथ में ओपनिंग की थी। # शिखर धवन ने अपना पांचवां टेस्ट शतक लगाया और 190 उनका सर्वाधिक स्कोर है। चेतेश्वर पुजारा ने 12वां और पहली पारी में छठा टेस्ट शतक लगाया। # हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 289वें खिलाड़ी बने। # टेस्ट क्रिकेट में अब तक सात बार भारतीय बल्लेबाज 190 से 200 के बीच में आउट हो चुके हैं। # विराट कोहली ने लगातार 26वें टेस्ट में अपनी पिछली टीम से कोई न कोई बदलाव किया। # विराट कोहली की कप्तानी में अब तक 9 अलग-अलग सलामी जोड़ी भारत की तरफ से उतर चुकी है। # शिखर धवन ने 168 गेंदों में 113.09 के स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाये। भारत की तरफ से 150 या उससे ज्यादा की पारी में इससे ज्यादा स्ट्राइक रेट वीरेंदर सहवाग (293 रन, 115.35) के नाम है। # सुरेश रैना ने आज ही के दिन 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, मौजूदा टीम में सिर्फ ऋद्धिमान साहा ने उनसे पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया था।