ऋद्धिमान साहा ने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री की तारीफ की

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री की तारीफ की, वहीँ उन्होंने श्रीलकाई टीम के बारे में भी ज़िक्र किया है। साथ ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बात कही है। ऋद्धिमान साहा ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी में और ज़्यादा निखार लाने के लिए नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहा हूं। श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। हम काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसलिए मैं आगामी दौरे को लेकर जमकर पसीना बहा रहा हूं।" इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के बारे में कहा, "हम उनको हलके में नहीं ले रहे हैं। श्रीलंका का आखिरी कुछ समय में शानदार प्रदर्शन रहा है। वो एक शानदार टीम है। वो हमारे खिलाफ सीरीज जीतना का माद्दा रखते हैं।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने पूर्व कोच अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए कहा, "वो एक शानदार कोच हैं। उनके मार्गदर्शन में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके समय में ड्रेसिंग रूम में काफी चहल-पहल रहती थी। मौज-मस्ती का माहौल रहता था। हम कुंबले के साथ अपने विचारों को खुलकर साझा किया करते थे।" इसके बाद उन्होंने रवि शास्त्री को लेकर कहा, "उनके पास बहुत ही सकारात्मक मानसिकता है। टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ उनका अच्छा संबंध है।" क्रिकेट सलाहकार समिति ने 10 जुलाई को मुंबई में कोच पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों का साक्षात्कार लिया था। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने बोर्ड को एक नाम भेज दिया था, जिसे बोर्ड ने एक दिन बाद सबके सामने रखते हुए एलान कर दिया कि रवि शास्त्री ही टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं। याद हो कि रवि शास्त्री ने 1981 से 1992 के बीच 80 टेस्ट और 150 वन-डे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। टीम के शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ शास्त्री उपयोगी बाएं हाथ के स्पिनर भी थे। गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्तमान में श्रीलंका के दौरे पर है, जहां रवि शास्त्री का टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में यह पहला दौरा है।