श्रीलंका के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल की वापसी हो सकती है। विराट कोहली ने एक प्रेसवार्ता के दौरान आगामी टेस्ट में उनके खेलने का भरोसा जताया है। श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 3 से 7 अगस्त तक कोलंबो में खेला जाएगा। विराट कोहली के अनुसार,"केएल राहुल टीम इंडिया के नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी दो सालों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वो टीम में वापसी के हक़दार हैं। मैं समझता हूं कि उनके टीम में वापस लौटने के बाद किसी एक बल्लेबाज़ को टीम से बाहर होना होगा।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ लोकेश राहुल भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। केएल राहुल के वापस लौटने के बाद टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी। मगर इसके लिए किसी एक सलामी बल्लेबाज़ को टीम के बाहर होना होगा। लोकेश राहुल का आखिरी पांच टेस्ट पारियों में प्रदर्शन उनकी टीम में वापसी को और मजबूत बनाता है। उन्होंने आखिरी पांच टेस्ट पारियों में क्रमशः 90, 51, 67, 60 एवं 51* के स्कोर बनाए हैं। लोकेश राहुल काफी समय से चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं।