श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर शुरू हुआ। टॉस जीतकर खेलते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 128 और अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 103 रन बनाए। दोनों ने तीसरे सत्र में भारतीय टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आई, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत के दो-तीन मछुआरों को रिहा किया जाए, तो भारतीय टीम रनरेट कम कर सकती है। India can slow down their scoring rate if Sri Lanka releases 2-3 fishermen. #INDvSL — Silly Point (@FarziCricketer) August 3, 2017 एक ट्विटर यूजर ने कहा कि अजिंक्य रहाणे भी चेतेश्वर पुजारा को देखकर रन बना रहे। Ajinkya Rahane follows Cheteshwar Pujara to a century at the SSC. #INDvSLpic.twitter.com/MYp6Q2FOww — Jamie Alter (@jamie_alterTOI) August 3, 2017 टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखकर ट्विटर पर एक व्यक्ति ने कहा कि 6 से 7 वर्ष पहले श्रीलंका दौरा करने से टीमें डरती थी लेकिन अब उनका प्रदर्शन दुखी करने वाला है। This is actually pretty sad to see. As recently as 6-7 years ago, teams approached a tour of #SL with fear. No longer. #SLvIND — Dileep Premachandran (@SpiceBoxofEarth) August 3, 2017 एक यूजर ने कहा कहा कि पुजारा वही कर रहे हैं, जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने किया था। Solid. Absolutely solid, Pujara. He's getting to levels that Steven Smith had shown recently in Tests.#SLvIND — Suneer (@suneerchowdhary) August 3, 2017 एक यूजर ने कहा कि सचिन ने संसद में उपस्थिति दर्ज कराई और पुजारा ने छक्का जड़ा और 60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, यह दिन यादगार बन गया. गौरतलब है कि सचिन राज्यसभा सांसद हैं और काफी समय बाद सेशन में शिरकत करने पहुंचे थे। Sachin attended the parliament session. Pujara hits a six & playing with 60 strike rate. A day to remember. — Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) August 3, 2017 हर्षा भोगले ने कहा कि श्रीलंका थोड़ा ढीला रहा है और भारत ने शानदार ढंग से पहल करता है। India have been very good at grabbing the initiative everytime Sri Lanka have faltered. Think the hosts have been a bit lax recently. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) August 3, 2017