SLvIND: दूसरे दिन टीम इंडिया के शानदार खेल के बाद श्रीलंका का ट्विटर पर उड़ा मजाक

कोलम्बो टेस्ट के दूसरे दिन भी पूरी तरह टीम इंडिया के नाम ही रहा। पहले दिन की तरह यहां भी रनों की बरसात हुई। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निचले क्रम में रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई। इससे पहले अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी शतकीय पारियां खेली थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रीलंका के दो विकेट झटककर इस मैच में भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती है। भारत के खेल को लेकर लोगों ने ट्विटर पर कुछ शानदार प्रतिक्रियाएं दी, जिनसे आपको भी रूबरू कराते हैं। कोहली द्वारा डीआरएस खराब करने को लेकर भी कुछ ट्वीट आए।

Ad

एक यूजर ने विज्ञापन डालकर श्रीलंका टीम की तुलना उससे कर दी।

एक व्यक्ति ने मैच कल ही खत्म होने की उम्मीद जताई।

भारत द्वारा फील्डिंग के दौरान डीआरएस गंवाने को लेकर कहा गया कि जडेजा अपील कर रहे हैं, साहा के पास कोई क्लू नहीं है और कोहली निर्णय का रिव्यू करा रहे हैं।

डीआरएस को लेकर कहा गया कि यह कीपर को अच्छी तरह पता होता है लेकिन धोनी जैसा कोई नहीं बता सकता।

अश्विन को नई गेंद से स्पिन मिलने पर कहा गया कि बल्लेबाज के अगले पैड पर नजर रखो।

थरंगा के शून्य पर आउट होने पर एक यूजर ने कहा कि यह सही नहीं हुआ कि थरंगा 600 रन तक फील्डिंग करके शून्य पर आउट होकर चले गए।

एक यूजर ने कहा कि पुजारा और रहाणे 150 रन बनाने से चूक गए लेकिन रंगना हेरात ने गेंदबाजी में 150 रन पूरे कर लिये।

Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications