कोलम्बो टेस्ट के दूसरे दिन भी पूरी तरह टीम इंडिया के नाम ही रहा। पहले दिन की तरह यहां भी रनों की बरसात हुई। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन बनाने के बाद मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निचले क्रम में रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और ऋद्धिमान साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाई। इससे पहले अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने भी शतकीय पारियां खेली थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रीलंका के दो विकेट झटककर इस मैच में भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती है। भारत के खेल को लेकर लोगों ने ट्विटर पर कुछ शानदार प्रतिक्रियाएं दी, जिनसे आपको भी रूबरू कराते हैं। कोहली द्वारा डीआरएस खराब करने को लेकर भी कुछ ट्वीट आए। एक यूजर ने विज्ञापन डालकर श्रीलंका टीम की तुलना उससे कर दी। Sri Lankan batsmen at the moment. #INDvSLpic.twitter.com/inP0vLoZ9E — Prasad RS (@PrasadrsTOI) August 4, 2017 एक व्यक्ति ने मैच कल ही खत्म होने की उम्मीद जताई। This could get over tomorrow. #SLvIND — jigar mehta (@jigsactin) August 4, 2017 भारत द्वारा फील्डिंग के दौरान डीआरएस गंवाने को लेकर कहा गया कि जडेजा अपील कर रहे हैं, साहा के पास कोई क्लू नहीं है और कोहली निर्णय का रिव्यू करा रहे हैं। Jadeja appeals, Saha clueless, still somehow convince Virat for DRS in town meeting, review wasted. Consistency from home season. #SLvInd — Chetan Narula (@chetannarula) August 4, 2017 डीआरएस को लेकर कहा गया कि यह कीपर को अच्छी तरह पता होता है लेकिन धोनी जैसा कोई नहीं बता सकता। Yes it is easy for Keeper to take a decision on DRS.. but not that easy. That's where Dhoni stands out :D — Silly Point (@FarziCricketer) August 4, 2017 अश्विन को नई गेंद से स्पिन मिलने पर कहा गया कि बल्लेबाज के अगले पैड पर नजर रखो। Ashwin getting spin with the new ball, makes his straighter one even more potent. Keep an eye on that front pad.#SLvInd — Suneer (@suneerchowdhary) August 4, 2017 थरंगा के शून्य पर आउट होने पर एक यूजर ने कहा कि यह सही नहीं हुआ कि थरंगा 600 रन तक फील्डिंग करके शून्य पर आउट होकर चले गए। Man, but what a cruel game. Tharanga fields for 600-odd runs, and gets out to a freak catch like that.#SLvIND — Suneer (@suneerchowdhary) August 4, 2017 एक यूजर ने कहा कि पुजारा और रहाणे 150 रन बनाने से चूक गए लेकिन रंगना हेरात ने गेंदबाजी में 150 रन पूरे कर लिये। Cheteshwar Pujara and Rahanae might have failed but Rangana Herath brings up his 150 runs in style #respect ?☺✌#SLvIND pic.twitter.com/yRSZUeowae — Choda Writes ✒ (@ImoRoflme) August 4, 2017