SLvIND: तीसरे दिन के खेल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम की पहली पारी 183 रनों पर समेटकर मैच जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद मेजबान टीम के कुसल मेंडिस और करुनारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को विकेटों के लिए तरसाया। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को भी उन्होंने बेहद संभलकर खेलते हुए रन भी बनाते चले गए। मेंडिस 110 रन बनाकर आउट हुए, वहीँ करुनारत्ने 92 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर बने रहे। मेजबान टीम का स्कोर दूसरी पारी में 2 विकेट पर 209 रन है और पारी की हार से बचने के लिए उन्हें 230 रन और बनाने हैं। ट्विटर पर लोगों की कुछ शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, उनसे आपको भी रूबरू कराते हैं टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मेंडिस की पारी की तारीफ करते हुए उनके आउट होने के बाद ऋद्धिमान साहा के कैच को टॉप बताया।

Ad

एक यूजर ने लिखा कि जब फॉलोऑन की बात करते हैं, तो 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में हुए मैच की याद आती है।

एक व्यक्ति ने कहा कि जडेजा, अश्विन, उमेश और शमी के गेंदबाजी आक्रमण के ओवरसीज दौरों में भी चलने की आशा करता हूं।

चोटिल प्रदीप द्वारा बल्लेबाजी के लिए आने पर एक यूजर ने कहा कि अश्विन के 5 विकेट पूरे कराने के लिए क्रीज पर आने के लिए उनका सम्मान करता हूं।

एक यूजर ने कहा कि ऋद्धिमान साहा एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर है लेकिन वे धोनी युग में खेल रहे हैं इसलिए दुर्भाग्यशाली हैं। उनका इशारा वन-डे क्रिकेट की तरफ था।

टीम इंडिया द्वारा रिव्यू गंवाने के बाद किसी फैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसके लिए बेकरार थे।

Ad
Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications