SLvIND: पांचवें एकदिवसीय और एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय से बाहर हुए शिखर धवन

भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया कि शिखर धवन अपनी बीमार माँ के कारण कल भारत लौट रहे हैं। बयान में ये भी बताया गया कि धवन की माँ अब ठीक हैं और उनकी तबियत में तेज़ी से सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने लगातार अच्छी पारियां खेली हैं और टीम में अपने जगह को उन्होंने अभी तक सही साबित किया है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में दो शतक की मदद से 368 रन बनाये थे और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया था। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने 338 रन बनाये थे और वहां भी उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले दो मैच में अर्धशतक लगाने के बाद धवन आखिरी तीन मैच में फ्लॉप रहे थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ पहले एकदिवसीय में उन्होंने फिर 132 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे एकदिवसीय में भी धवन ने 49 रन बनाये थे, लेकिन तीसरे और चौथे एकदिवसीय में फ्लॉप रहे। अब धवन के बाहर होने से श्रीलंका के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज रहे रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। केएल राहुल और केदार जाधव अभी तक एकदिवसीय सीरीज में फ्लॉप ही रहे हैं और पिछले मैच में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका दिया गया था, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। भारतीय टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद एकदिवसीय सीरीज में भी 4-0 की बढ़त ले ली है। आखिरी मैच कल कोलंबो में और एकमात्र टी20 भी 6 सितम्बर को कोलंबो में ही खेला जाएगा।