भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम गॉल टेस्ट के दूसरे दिन काफी मुश्किल परिस्थिति में है। भारत के 600 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका की टीम का स्कोर 154/5 है और उनके ऊपर अब फॉलोऑन बचाने का दबाव है। पहली पारी में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में दिमुथ करुनारत्ने को उमेश यादव ने आउट कर दिया। इसके बाद उपुल थरंगा ने दनुष्का गुनातिलका के साथ 61 रन जोड़े, लेकिन शमी ने एक ही ओवर में गुनातिलका और कुसल मेंडिस को आउट करके एक बार फिर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया।
हालांकि उपुल थरंगा एक तरफ से काफी तेज़ बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। एंजेलो मैथ्यूज़ के साथ उन्होंने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए वो चर्चा का विषय बन गया। 34वें ओवर में रविन्द्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और आखिरी गेंद पर थरंगा ने सिली पॉइंट की तरफ गेंद खेला। अभिनव मुकुंद ने शानदार फील्डिंग का नज़ारा पेश किया और गेंद को वापस साहा की तरफ फ़ेंक दिया। हालांकि तब तक थरंगा क्रीज़ में पहुंच चुके थे, लेकिन जब साहा ने गेंद से गिल्लियां बिखेरी, तब थरंगा का बल्ला हवा में चला गया था और वो रन आउट हो गए। मैथ्यूज़ के साथ थरंगा ने 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी, लेकिन उनके विकेट ने टेस्ट में भारत की पकड़ को और मजबूत कर दिया। अब देखना है कि कल श्रीलंका की पहली पारी कहाँ तक जाती है और क्या वो फॉलोऑन बचाने में कामयाब होंगे? इससे पहले भारत ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतकों और हार्दिक पांड्या एवं अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की बदौलत 600 का स्कोर बनाया। अश्विन ने भी 47 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के स्कोर में अपना योगदान दिया था। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 6 और लहिरू कुमारा ने 3 विकेट लिए।