भारत और श्रीलंका के बीच कोई भी सीरीज इससे ज्यादा एकतरफा नहीं हो सकती है। पहले टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी। उसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में भी मेन इन ब्लू ने लंकन टीम को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने हालांकि शुरुआत तो अच्छी की। एक समय उनका स्कोर 1 विकेट पर 139 रन था लेकिन निरोशन डिकवेला के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। हाल ये हो गया कि श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.2 ओवरो में 216 रन पर सिमट गई। निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 3, जबकि बुमराह, चहल और जाधव ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नही रही। 4 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रन आउट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर शिखर धवन तेजी से रन बना रहे थे। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किए और विस्फोटक बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने 90 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 70 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। ये विराट कोहली का 44वां वनडे अर्धशतक था। 200 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेंद शेष बचने के मामले में ये भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। धवन ने काफी तेजी से अपना अर्धशतक बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज का 5वां सबसे तेज अर्धशतक है। नाबाद 132 रनों की पारी के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द् मैच चुना गया। उन्होंने 146.66 की स्ट्राइक रेट से बनाए। इस दौरान धवन ने 20 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी पारी का ही कमाल था कि भारत ने महज 28.3 ओवरो में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। धवन अपनी परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए और कहा कि 'मेरे लिए चीजें सही जा रही हैं। मैंने केवल मेहनत पर ध्यान दिया रिजल्ट पर नहीं। मानसिक आजादी से मुझे काफी मदद मिली। आपको पता है कि आप रन बनाएंगे तो अपने आपको खुले मन से एक्सप्रेस कर पाएंगे। मै पॉजिटिव था और केवल रन बनाने के लिए सोच रहा था। मैं केवल गेंद की मेरिट पर खेलना चाहता था और अपना फोकस बनाए रखना चाहता था। कप्तान कोहली ने भी अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। कोहली ने कहा कि 'श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की। मुझे लगा कि हमें 300 के करीब का स्कोर चेज करना पड़ेगा। हमने सोचा कि दिन में विकेट थोड़ा स्लो रहेगा इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गेंद बल्ले पर सही तरीके से आ रही थी। फ्लडलाइट्स में शिखर धवन और मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया। एक समय श्रीलंका की टीम 1 विकेट पर 129 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की'। धवन की पारी के बारे में विराट कोहली ने कहा कि ' पिछले 3 महीने से शिखर जबरदस्त फॉर्म मे है। सबसे अच्छी बात ये है कि वो अपने अच्छे फॉर्म को सही तरीके से भुना रहा है। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करता है वो आपको लिए मैच जिता सकता है। इसलिए हम उसे जितना हो सके उसी जोन में रखना चाहेंगे। वो अपने गेम को एन्ज्वॉय कर रहा है और गेंद को अच्छे से हिट कर रहा है। जब वो इस तरह से बल्लेबाजी करता है तो वो एक मैच विनर है। यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी वो अपनी बैटिंग से मैच जिताने में सक्षम है। विराट कोहली ने 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि लगभग 24 महीने पहले से ही हमे 2019 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। कुछ प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए। हमे इसे एक चुनौती के रुप में ले रहे हैं और हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। अगले कुछ मैचो में आपको बहुत सारी हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिल सकती है। श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा हार के बाद काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि ' हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन उसको भुना नहीं सके। किसी एक बल्लेबाज को पिच पर खड़े रहने की जरुरत थी। अगर आप 300 रन बनाना चाहते हैं तो अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करना होगा। पिछले 2-3 साल से ये कमी हमे काफी खल रही है। टीम के सभी खिलाड़ी रन नही बना रहे हैं। एक समय लग रहा था कि हम 300 का आंकड़ा छू लेंगे लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हम महज 216 रन ही बना पाए और भारत ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। अगले मैच के बारे में थरंगा ने कहा कि हमें अपनी गलतियों से सीख लेने की जरुरत है। आगे के मैचो में किसी एक खिलाड़ी को बड़ा स्कोर बनाने की जरुरत है। गेंदबाजी में भी हमें सुधार की जरुरत है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का अगला मैच 24 सितंबर को पल्लेकेले में खेला जाएगा।