श्रीलंका और भारत के बीच कोलम्बो टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 128 तथा अजिंक्य रहाणे 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। श्रीलंका के लिए रंगना हेरात और दिलरुबान परेरा ने 1-1 सफलता हासिल की। शिखर धवन ने 35, केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 13 रन बनाए। पहला सत्र
कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर श्रीलंका और भारत के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने 1 विकेट पर 101 रन का स्कोर बना लिया। केएल राहुल 52 और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने 1 विकेट चटकाया है। शिखर धवन आउट होने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 35 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने शुरूआती 45 मिनट में तेज शुरुआत करते हुए मेजबान गेंदबाजों की जमकर खैर खबर ली। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। धवन काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन दिलरुवान परेरा की गेंद पैड पर टकराने के बाद रिव्यू में आउट करार दिए गए। उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए।
धवन के आउट होने के बाद अपना 50वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। उन्होंने पिच की गति और उछाल को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। अच्छी गेंदों को रक्षात्मक और खराब गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाने की रणनीति के साथ पुजारा ने केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए लंच तक अविजित 45 रनों की साझेदारी निभाई। राहुल ने लंच से पहले हेरात की गेंद पर चौके से अपने 50 रन भी पूरे किये। यह उनका लगातार सातवां टेस्ट अर्धशतक है।
दूसरा सत्र
चायकाल के समय तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे 41 और चेतेश्वर पुजारा 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली रहे। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेरात ने कोहली का विकेट चटकाया, जबकि राहुल का विकेट रनआउट के रूप में गिरा। सत्र में 30 ओवर का खेल हुआ जिसमें 137 रन बने और 2 विकेट गिरे। लंच के बाद आते ही टीम इंडिया का स्कोर अधिक आगे नहीं बढ़ पाया। केएल राहुल 57 रन बनाकर रनआउट हो गए। इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली (13) ने टिकने की कोशिश जरुर की लेकिन हेरात की गेंद को कट करने के प्रयास में स्लिप में मैथ्यूज को कैच थमाकर चले गए। इस समय कुल स्कोर 133 रन था। अजिंक्य रहाणे ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और आकर्षक शॉट खेले। पुजारा और रहाणे चौथे विकेट की साझेदारी में चाय तक अविजित 105 रन जोड़ चुके थे। तीसरा सत्र तीसरे सत्र में पुजारा और रहाणे ने श्रीलंका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं देते हुए पूरे दो घंटे क्रीज पर टिककर खेलते हुए बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही पिच का भरपूर फायदा उठाया। इस दौरान पुजारा ने इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक जड़ा, वहीँ रहाणे ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। दोनों मिलकर अब तक चौथे विकेट के लिए अविजित 211 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी ताकि मेजबान टीक को दबाव में लाया जा सके। रहाणे और पुजारा ने कमजोर गेंदों का इन्तजार करते हुए क्रीज पर टिके रहे। श्रीलंका के नए कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपने सभी गेंदबाजों को बदल-बदलकर इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पुजारा ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए शानदार पारी खेली, वहीँ रहाणे ने काफी समय बाद एक शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूती की तरफ अग्रसर कर दिया। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी: 344/3 (पुजारा 128*, रहाणे 103*, परेरा 68/1)