भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में आसानी के साथ पारी एवं 53 रनों से हरा दिया है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन से भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रनों के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की। श्रीलंका की पहली पारी मात्र 183 रनों पर सिमट गई लेकिन दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने वापसी करते हुए, तीसरे दिन तक मजबूत और तेज शुरुआत की। दिमुथ करुनारत्ने और कुसल मेंडिस के शानदार शतकों की बदौलत श्रीलंका मैच में वापस आने लगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। रविन्द्र जडेजा के 5 विकेट और अश्विन, पांड्या के 2-2 विकटों के साथ भारत ने यह मुकाबला भी आसानी के साथ अपने नाम किया। श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए दूसरे मैच के चौथे दिन बने आंकड़ों पर एक नजर: # विराट कोहली श्रीलंका में दो सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। # पहली बार दो खिलाड़ियों (अश्विन व जड़ेजा) ने एक ही मैच में 5 विकेट और मैच की एक ही पारी में अर्धशतक जमाये हैं। # टेस्ट करियर में चौथी बार और विरोधी टीम की दूसरी पारी में पहली बार अश्विन और जड़ेजा ने 100 से अधिक रन दिए हैं। # फॉलोऑन होने के बाद श्रीलंका के लिए करुनारत्ने ने दूसरी बार शतक लगाया हैं और पहली बार फॉलोऑन होने के बाद दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने शतक जमाये हैं। # कोलंबो के मैदान पर भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है, साथ ही वेस्टइंडीज के पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भी भारत तीन जीत दर्ज चुका है। # भारतीय टीम ने श्रीलंका में लगातार चार टेस्ट जीत कर ऑस्ट्रलियाई टीम की बराबरी कर ली है। # भारतीय टीम ने पारी की जीत सात देशों में दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड में यह कारनामा करने में भारतीय टीम अभी तक असफल रही है। # भारतीय टीम लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की और लगातार सीरीज जीत की सूची में दूसरे नंबर पर आ गई है। # टेस्ट क्रिकेट में रविन्द्र जडेजा ने 9वीं बार 5 विकेट लिए। # दूसरे टेस्ट मैच में 16 छक्कों के साथ श्रीलंका में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। # इस सीरीज में 29 छक्कों के साथ श्रीलंका में एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। # अजिंक्य रहाणे सबसे तेज 50 कैच (39 टेस्ट) लेने वाले दूसरे भारतीय ख़िलाड़ी बन गये, उनसे पहले एकनाथ सोलकर ने 26 टेस्ट में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।