श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में खेलते हुए भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 189 रन बनाए। विराट कोहली 76 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अभिनव मुकुंद 81 रन बनाकर दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए। उन्हें गुनाथिलाका ने पगबाधा किया। भारत की कुल बढ़त 498 रन हो चुकी है। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट चटकाया। श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर समाप्त हो गई थी। पहला सत्र तीसरे दिन टीम इंडिया ने मैच पर मजबूती से पकड़ बना ली। लंच तक का खेल समाप्त होने के तुरंत बाद मेजबान तीन का नौवां और अंतिम विकेट गिर गया। लंच तक पहली पारी में मेहमान टीम के 600 रनों से मेहमान टीम अभी भी 300 से अधिक रन दूर थी। इससे भी जरुरी चीज यह है कि उन्हें फॉलोओन बचाने के लिए 112 की और जरुरत हथी, जबकि 1 विकेट उनका शेष था। असेला गुनारत्ने अंगूठे की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं इसलिए बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, ऐसे में भारतीय टीम को मेजबान टीम के एक बल्लेबाज को और आउट करना था। दिलरुवान परेरा 90 और लाहिरू कुमारा 2 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर सिमटी। इससे पहले दिन की शुरुआत करते हुए पहले 50 मिनट से अधिक समय तक एंजेलो मैथ्यूज और परेरा ने भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं दिया। दोनों ने मैदान के बीच कुछ आकर्षक चौके और छक्के जड़े। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को गेंदबाजी कर लगाया। मैथ्यूज जडेजा की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने के प्रयास में कोहली को कैच थमाकर चले गए। उन्होंने 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। मैथ्यूज और परेरा ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान रंगना हेराथ (9) कुछ ख़ास नहीं कर पाए और जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में स्लिप में रहाणे के हाथों लपके गए, हालांकि हेराथ ने रिव्यू लिया था लेकिन रिप्ले में गेंद उनके ग्लव्स को छूकर जा रही थी। परेरा ने एक छोर पर टिके रहते हुए ताबड़तोड़ शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में लाने के प्रयास किया और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली ने मैच में पहली बार हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए लगाया और दूसरी ही गेंद पर उन्होंने नुवान प्रदीप (10) को अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया। दूसरा सत्र लंच के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के बचे हुए एक विकेट को आउट करने के बाद फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना उचित समझा। श्रीलंका ने पहली पारी में 291 रन बनाए। चाय के समय से आधे घंटे पहले बारिश ने मैच रोक दिया, इस समय भारत ने 2 विकेट पर 56 रन बनाए। आउट होने वाले बल्लेबाजी शिखर धवन (14) और चेतेश्वर पुजारा (15) रहे। भारत की कुल बढ़त अब तक 365 रनों की हो चुकी है। अभिनव मुकुंद (27*) रन बनाकर क्रीज पर हैं। पुजारा के आउट होते ही चक्रवात और बारिश आने पर मैच रोक दिया गया। दिलरुवान परेरा और लाहिरू कुमारा ने 1-1 विकेट चटकाया। बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ इसलिए चाय का सेशन उसी समय मान लिया गया था। मैच वापस शुरू हुआ तब कप्तान कोहली मैदान पर बल्लेबाजी के लिए आए। तीसरा सत्र चायकाल का समय बारिश के दौरान ही माना गया और मैच शुरू होने पर विराट कोहली और अभिनव मुकुंद बल्लेबाजी के लिए अंतिम सत्र में खेलने आए। अभिनव मुकुंद ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने आते ही आक्रामक रुख अपनाते हुए मेजबान गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हुए अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया। अंतिम सत्र में श्रीलंका के कप्तान ने सभी गेंदबाजों का बराबर इस्तेमाल किया लेकिन मुकुंद और कोहली ने उन्हें कोई मौका नहीं देते हुए रन बनाते चले गए। भारतीय पारी के छत्तीसवें ओवर में कोहली के कवर ड्राइव पर हेराथ के हाथ में चोट लग गई और उन्हें बाहर जाना पड़ा। कोहली और मुकुंद ने चौथे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी की। संक्षिप्त स्कोर भारत पहली पारी: 600/10, दूसरी पारी: 189/3 (मुकुंद 81, कोहली 76*, गुनाथिलाका 15/1) श्रीलंका पहली पारी: 291/10 (परेरा 92, मैथ्यूज 83, जडेजा 67/3, शमी 45/2)