Sri Lanka vs India: पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने गॉल में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 98 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने स्मृति मंधना की 73 रनों की शानदार और नाबाद पारी की बदौलत सिर्फ एक विकेट खोकर 19.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि इस एकदिवसीय सीरीज के सभी मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जा रहे हैं। मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला लिया, लेकिन भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और पूरी टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 98 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मानसी जोशी ने सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 2-2 और दीप्ति शर्मा, राजेस्वरी गायकवाड़ और दयालन हेमलता ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अट्टापट्टू (33), श्रीपली वीराकोडी (26) और अनुष्का संजीवनी (12) ही सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। छोटे लक्ष्य के जवाब में भारत को स्मृति मंधना और पूनम राउत (24) ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम की एकतरफा जीत तय कर दी। स्मृति मंधना (12वां अर्द्धशतक) ने 76 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान मिताली राज (0*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। भारत ने 181 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। श्रीलंका की तरफ से एकमात्र विकेट इनोका रणणीरा ने लिया। मिताली राज का यह कप्तान के तौर पर 118वां एकदिवसीय था और उन्होंने सबसे मैचों में कप्तानी करने के मामले में इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स (117) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। भारत के लिए दयालन हेमलता और विकेटकीपर तानिया भाटिया ने अपना डेब्यू किया। सीरीज का दूसरा मैच 13 सितम्बर को गॉल में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 98 (चमारी अट्टापट्टू 33, मानसी जोशी 3/16) भारत: 100/1 (स्मृति मंधना 73*)

Edited by Staff Editor