भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के गॉल में खेले गए दूसरे वन-डे मुकाबले में मेजबान टीम को 7 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में जीत दर्ज कर ली हिया। भारतीय महिलाएं 2-0 की अजेय बढ़त प्राप्त पर चुकी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई महिला टीम 48.1 ओवर में 212 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। भारत का पहला विकेट स्मृति मन्धाना (14) के रूप में गिरा। इस समय कुल स्कोर 18 रन था। इसके बाद पूनम राउत और हरमनप्रीत कौर के विकेट भी गिर गए और स्कोर 3 विकेट पर 36 रन हो गया। मिताली राज एक छोर पर खड़ी थीं। उन्होंने 52 रन बनाए लेकिन यह काफी नहीं था। उनके आउट होने के बाद भारत का स्कोर 142/5 हो गया। इस समय तानिया भाटिया (68) और हेमलता (35) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारतीय टीम के विकेट पतन के बीच विराम लगाया। दोनों के प्रयासों से टीम 50 ओवर में 219 रन बनाकर आउट हुई और एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मेजबान टीम को मिला। श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को प्रसादानी वीराकोडी (11) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद निपुनी हंसिका और दिलानी मनोदरा के विकेट गिरने से मेजबान टीम का स्कोर 40/3 हो गया। यहाँ से चमारी अट्टापट्टू (57) और सीरीवर्धने (49) ने एक बड़ी साझेदारी करते हुए स्कोर 129 रन तक पहुंचा दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाने लगी और एक के बाद एक विकेट गिरते हुए उनपचासवें ओवर की पहली गेंद तक 212 रन बनाकर वे आउट हो गए। लक्ष्य से 7 रन पहले मेजबान टीम को समेटकर भारत ने न केवल सीरीज में जीत दर्ज की बल्कि 2-0 की अजेय बढ़त भी बनाई। भारत की तरफ से मानसी जोशी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर भारतीय महिला टीम: 219/10 (तानिया भाटिया 68, अट्टापट्टू 42/3) श्रीलंका महिला टीम: 212/10 (अट्टापट्टू 57, गायकवाड़ 37/2)