पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही समाप्त हो गया। भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाकर मेजबान टीम को पहली पारी में 135 रनों पर आउट करने के बाद फॉलोऑन दिया, इसके बाद मेजबान टीम दूसरी पारी में भी 181 रनों पर आउट होकर पारी और 171 रनों से शिकस्त झेली। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। पहली बार किसी भारतीय टीम ने इतना बड़ा कार्य किया है। भारत के इस प्रदर्शन पर लोगों ने कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि दिसम्बर में दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज का विचार अभी से दिमाग में आ रहा है।
एक व्यक्ति ने मजाक में कहा कि श्रीलंका ने तीन टॉस हारे, सीरीज हारी और प्रतिष्ठा भी हारी यही सीरीज का सार निकला है।
एक यूजर ने कहा कि कोहली असमंजस में पड़े हैं, श्रीलंका को जन्माष्टमी के दिन हराकर भगवान राम को खुश किया है।
एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि सेतू बनाने के लिए राम नाम लिखे हुए पत्थर भी श्रीलंका को सीरीज हारने से नहीं बचा पाए।