पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही समाप्त हो गया। भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाकर मेजबान टीम को पहली पारी में 135 रनों पर आउट करने के बाद फॉलोऑन दिया, इसके बाद मेजबान टीम दूसरी पारी में भी 181 रनों पर आउट होकर पारी और 171 रनों से शिकस्त झेली। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। पहली बार किसी भारतीय टीम ने इतना बड़ा कार्य किया है। भारत के इस प्रदर्शन पर लोगों ने कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। समय आ गया है कि अब श्रीलंका को सोच बदलनी होगी और भारत के रणजी टूर्नामेंट में टीम भेजनी होगी — Commentator (@SochBadalo) 14 August 2017 श्रीलंका के खिलाफ सभी टेस्ट मैचों को तीन या चार दिनों का ही कर देना चाहिए. — Commentator (@SochBadalo) 14 August 2017 एक यूजर ने लिखा कि दिसम्बर में दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज का विचार अभी से दिमाग में आ रहा है। The thought of another series in December is already bumming! #SLvIND — Manya ? (@CSKian716) August 14, 2017 एक व्यक्ति ने मजाक में कहा कि श्रीलंका ने तीन टॉस हारे, सीरीज हारी और प्रतिष्ठा भी हारी यही सीरीज का सार निकला है। Summary of this series: 1. Srilanka lost all the 3 tosses. 2. Srilanka lost the series. 3. Srilanka lost the reputation.#INDvSL — Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) August 14, 2017 एक यूजर ने कहा कि कोहली असमंजस में पड़े हैं, श्रीलंका को जन्माष्टमी के दिन हराकर भगवान राम को खुश किया है। Kohli is a confused man. His team defeated Sri Lanka & made Lord Rama Happy on the day of Janamasthami, the Birthday of Lord Krishna — Ra_Bies (@Ra_Bies) August 14, 2017 एक व्यक्ति ने यह भी कहा कि सेतू बनाने के लिए राम नाम लिखे हुए पत्थर भी श्रीलंका को सीरीज हारने से नहीं बचा पाए। Even "Jai Shree Ram" stones couldn't have saved Sri Lanka from drowning in this series. #IndvSL — Silly Point (@FarziCricketer) August 14, 2017