श्रीलंका ने आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेल गए पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। हालाँकि सीरीज के पहले तीन मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के 97 रनों की बदौलत 299/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच अकिला धनंजय (6/29) की घातक गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निरोशन डिकवेला (43) एवं उपुल थरंगा (19) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। थरंगा के आउट होने के बाद कुसल परेरा भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। 64/2 के स्कोर से डिकवेला ने कुसल मेंडिस (38) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। हालाँकि स्कोर को असली तेज़ी कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने दी और धनंजय डी सिल्वा (30) के साथ मिलकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया। एंजेलो मैथ्यूज़ अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर पाए, लेकिन 97 गेंदों में खेली उनकी 97 रनों की नाबाद पारी ने टीम को 299 तक पहुंचाया। दसून शनाका ने 21 रनों की तेज़ पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विलियम म्यूलडर और एंडाइल फेलुकवायो ने 2-2 और कगिसो रबाडा, जूनियर डाला एवं केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में कप्तान क़्वींटन डी कॉक के अलावा कोई भी बल्लेबाज अकिला धनंजय के सामने टिक नहीं सका और मेहमान टीम सिर्फ 24.4 ओवर में 121 रन बनाकर ढेर हो गई। डी कॉक ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य प्रमुख बल्लेबाज कोई अहम योगदान नहीं दे सके। हाशिम अमला 0, एडेन मार्कराम 20, रीज़ा हेंड्रिक्स 0, हेनरिक क्लासेन 3 और जेपी डुमिनी 12 बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने दूसरी बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 6 विकेट लिए और शाहिद अफरीदी, अजंता मेंडिस और राशिद खान के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे स्पिनर बने। अकिला के अलावा लाहिरू कुमारा ने 2 और सुरंगा लकमल एवं धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। पांच मैचों में 227 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए जेपी डुमिनी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ ने सीरीज में सबसे ज्यादा 235 रन बनाये और अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 299/8 (एंजेलो मैथ्यूज़ 97*, विलियम म्यूलडर 2/59) दक्षिण अफ्रीका: 121 (क़्विंटन डी कॉक 54, अकिला धनंजय 6/29)