कोलंबो के सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद श्रीलंका की टीम मैच और सीरीज जीतने के कगार पर पहुंच चुकी है। तीसरे दिन मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी 275/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 490 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में पिछली तीन पारियों की तुलना में दक्षिण अफ्रीका को बढ़िया शुरुआत मिली, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने मेहमानों को 5 झटके दे दिए थे और उनका स्कोर 139/5 था। दूसरे दिन के स्कोर 151/3 से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 275/5 के स्कोर पर घोषित की। दिमुथ करुनारत्ने ने 85 और एंजेलो मैथ्यूज़ ने 71 रन बनाये। रोशेन सिल्वा 32 और निरोशन डिकवेला 7 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने दूसरी पारी में 3 विकेट सहित मैच में 12 विकेट लिए। लुंगी एनगीडी को एक सफलता मिली। लंच तक श्रीलंका का स्कोर 237/4 था और चाय से पहले उन्होंने अपनी पारी घोषित की। बड़े लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को एडेन मार्कराम (14) के रूप में पहला झटका 23 के स्कोर पर लगा। इसके बाद डीन एल्गर (37) और थ्युनिस डी ब्रुइन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन 80/1 के स्कोर से दक्षिण अफ्रीका लड़खड़ा गई और कुछ देर बाद स्कोर 113/5 हो गया। हाशिम अमला 6, फाफ डू प्लेसी 7 और केशव महाराज खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद डी ब्रुइन और टेम्बा बवुमा ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और छठे विकेट के लिए अभी तक दोनों ने 26 रन जोड़ लिए हैं। स्टंप्स के समय थ्युनिस डी ब्रुइन 45 और टेम्बा बवुमा 14 रन बनाकर नाबाद थे। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में अभी तक रंगना हेराथ और अकिला धनंजय ने 2-2 और दिलरुवान परेरा ने एक विकेट लिया है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अभी भी 351 रनों की जरूरत है और वहां तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है। दूसरी तरफ श्रीलंका को मैच और सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 5 विकेट की जरूरत है। गौरतलब है कि गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों से हराया था। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 338 एवं 275/5 दक्षिण अफ्रीका: 124 एवं 139/5