इस साल के अंत में भारत का दौरा करेगी श्रीलंका की टीम

8 सालों में पहली बार श्रीलंका की टीम भारत का पूर्ण दौरा करेगी जहां वो तीन टेस्ट, तीन वन-डे और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। 2009 के बाद से श्रीलंका का ये पहला भारतीय दौरा होगा, जहां वो क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने शनिवार को पुष्टि की थी। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बोर्ड सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा था, 'हमें कार्यक्रम की पुष्टि का इंतजार है, लेकिन दौरा तय है।' हालांकि, अभी ज्यादा जानकारी आना बाकी है और कई चीजें तय करना शेष है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलने के बाद इस दौरे की शुरुआत होगी। मुंबई मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर और दिसंबर के लिए बीसीसीआई ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ सीरीज तय करने का मन बनाया है। श्रीलंका ने भारत का आखिरी दौरा 2009-10 में किया था जहां उसे टेस्ट सीरीज में 0-2 से शिकस्त झेलना पड़ी थी। ये भारत के लिए ऐतिहासिक सीरीज रही क्योंकि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उसे फायदा हुआ। इसके बाद वन-डे सीरीज भारत ने 3-1 से जीती जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 1-1 से बराबर रही। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि श्रीलंका दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर सकती है, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को फिर भारत का आमंत्रण कैंसिल करना पड़ेगा। बहरहाल, भारतीय टीम को इस महीने पूरे दौरे के लिए श्रीलंका जाना है। पहला टेस्ट 26 जुलाई से गॉल में शुरू होगा। भारत ने पिछली बार 2015 में श्रीलंका का दौरा किया था जहां उसने टेस्ट सीरीज खेली थी। भारत को तब पहले टेस्ट में हार मिली थी, जबकि अगले दो टेस्ट उसने जीतकर इतिहास रचा था। कुमार संगकारा ने इसी सीरीज में दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास लिया था।