हेराथ और मेंडिस ने श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दिलाई

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन शनिवार को 106 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने 27 टेस्ट के लंबे अंतराल में दूसरी बार कंगारुओं को मात दी। श्रीलंका ने आखिरी दिन कड़ी मेहनत के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 88.3 ओवर में 161 रन पर समेटकर टेस्ट अपने नाम किया। श्रीलंका को जीत दिलाने में बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरी पारी में 33.3 ओवर किए और 16 मेडन सहित 54 रन देकर 5 विकेट लिए। इससे पहले श्रीलंका की दूसरी पारी में कुसल मेंडिस ने 254 गेंदों में 21 चौके और एक छक्के की मदद से 176 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को 267 रन की विशाल बढ़त दिलाई थी। मेंडिस को इस पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया। श्रीलंका की पहली पारी 117 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हुई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 203 रन बनाए थे। इस तरह मेहमान टीम ने 86 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद लंका ने कुसल मेंडिस (176), दिनेश चंडीमल (42) और रंगना हेराथ (35) की पारियों के दम पर दूसरी पारी में 353 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को यह लक्ष्य मिला था और वह टेस्ट जीतने की पसंदीदा टीम मानी जा रही थी। लेकिन यह कहानी उलट गई। मेहमान टीम ने चौथे दिन डेविड वॉर्नर (1), उस्मान ख्वाजा (18) और जो बर्न्स (29) के विकेट गंवा दिए थे। वॉर्नर को हेराथ ने बोल्ड किया जबकि चाइनामैन गेंदबाज संदाकन ने बर्न्स को बोल्ड किया। ख्वाजा को दिलरुवान परेरा ने एलबीडब्लू आउट किया था। अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 83/3 से आगे बढ़ाई। रंगना हेराथ ने ऑस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने एडम वोजेस (12) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपने कल के स्कोर में 27 रन का इजाफा किया, लेकिन हेराथ ने उन्हें एलबीडब्लू करके मेजबान टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 125 गेंदों में 1 चौके की मदद से 55 रन बनाए। मिचेल मार्श (25) ने थोड़ी देर किला लड़ाया, लेकिन हेराथ की गेंदों से वह भी पार नहीं पा सके और एलबीडब्लू होकर पैवेलियन लौट हो गए। संदाकन ने स्टार्क को खाता भी नहीं खोलने दिया और अपनी ही गेंद पर उनका कैच ले लिया। इसके बाद संदाकन ने नाथन लायन (8) को एलबीडब्लू करके ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेल दिया। 56.1 ओवर में 157 रन पर 8 विकेट गंवा चुकी मेहमान टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर नेविल (9) और स्टीव ओ कीफी (4) ने जोर लगाया। दोनों ने लगातार 24 ओवर बिना रन बनाए क्रीज पर गुजारे। श्रीलंका विश्व की पहली टीम बन गई जिसने टेस्ट में लगातार 24 ओवर मेडन फेंके हो। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाम सबसे ज्यादा लगातार मेडन ओवर खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। यह साझेदारी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को काफी निराश कर रही थी और एक समय ऐसा लगने लगा था कि टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा, क्योंकि बारिश कभी भी खेल को रोक सकती थी। बता दें कि इस टेस्ट में बारिश कई बार खेल के लिए बाधा बन चुकी थी। हालांकि डी सिल्वा ने पीटर नेविल को विकेटकीपर चंडीमल के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। नेविल और कीफी ने 177 गेंदों में 4 रन की साझेदारी की। हेराथ ने कीफी को बोल्ड करके श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से हेराथ ने पांच, जबकि संदाकन ने तीन विकेट लिए। दिलरुवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट 4 अगस्त से गाले में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर कार्ड श्रीलंका पहली पारी 117/10 (डीसिल्वा 24, लॉयन 3/12) ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 203/10 (वोजेस 47, हेराथ 4/49) श्रीलंका दूसरी पारी 353/10 (मेंडिस 176, स्टार्क 4/84) ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 161/10 (स्मिथ 55, हेराथ 5/54)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications