गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 259 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली है। 457 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में मेहमान टीम महज 197 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान कप्तान रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में 59 विकेट झटके। मेहमान टीम ने कल के स्कोर 67/0 से आगे खेलना शुरू किया अर्धशतक जमाने वाले सौम्य सरकार का विकेट पहले घंटे में ही खो दिया। उन्हें 53 के निजी स्कोर पर गुनारात्ने ने बोल्ड कर बांग्लादेश का विकेट पतन शुरू किया। इसके बाद तिसारा परेरा ने मोनिमुल हक़ को पांच के निजी योग पर पगबाधा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुछ समय बाद तमीम इक़बाल भी गुनारात्ने का शिकार हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए। इस समय उनकी टीम का स्कोर 83/3 रन था। बांग्लादेश को शुरूआती तीन झटके देने के बाद मेजबान टीम की गेंदबाजी में मोर्चा कप्तान रंगना हेराथ ने संभाला। उन्होंने अपनी फिरकी का जादू चलाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को पिच पर नचाया। हेराथ ने सबसे पहले शाकिब अल हसन (8) को करुनारत्ने के हाथों कैच कराया और इसी ओवर में महमुदुल्लाह को शून्य पर पगबाधा कर मेहमान खिलाड़ियों की आधी टीम पवेलियन में भेज दी। इस समय उनका कुल स्कोर 104/5 था। इसके बाद लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई लेकिन एक बार फिर हेराथ ने लिटन दास को अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए थरंगा के हाथों कैच कराकर साझेदारी को तोड़ा। इस विकेट के साथ ही हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड कायम कर डाला। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी के नाम था, जिन्होंने 362 विकेट झटके थे और हेराथ इस आंकड़े को पार कर गए हैं। मुशफिकुर रहीम को 34 के निजी योग पर संदाकन ने डिकवेला के हाथों कैच कराया इसके बाद हेराथ ने मेहदी हसन (28) को कुमारा के हाथों कैच कराया। निचले क्रम के बल्लेबाज रंगना हेराथ के सामने नहीं टिक पाए और पूरी टीम आज के दिन में महज 134 रन जोड़कर आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने 259 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी 494 रनों पर समाप्त हुई थी तथा बांग्लादेश ने इसके जवाब में 312 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका को बड़ी बढ़त प्राप्त हुई थी तथा उन्होंने दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाकर घोषित करते हुए बांग्लादेश को 457 रनों का विशाल लक्ष्य प्रदान किया था। हेराथ ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में अब उनके 365 विकेट हो गए है। पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका: 494/10, 274/6 पारी घोषित बांग्लादेश: 312/10, 197/10